नई दिल्ली,आवाज केसरी । दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताय है कि सभी रेस्तरां, मॉल और पूजा स्थल कल से खुलेंगे। उन्होंने साथ ही बताया कि दिल्ली में सभी होटल और बैंक्वेट हॉल अभी बंद रहेंगे। इस बीच भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के अब तक 2.46 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। इसके साथ ही भारत अब विश्व का पांचवां सबसे ज्यादा प्रभावित देश बन गया है। देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा भी बढ़कर 7 हजार के पास पहुंच चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 9,971 मामले सामने आ चुके हैं। इस दौरान देश में 287 मरीजों की मौत हुई है। फिलहाल देश में कोरोना के कुल 2,46,628 मामले हैं, जिनमें से 1,20,406 एक्टिव केस हैं वहीं 1,19,293 लोग ठीक हो चुके हैं।
जानें -दिल्ली में कल से क्या रहेगी स्थिती – सीएम केजरीवाल
[the_ad id='25870']