पलवल, 15 अगस्त (आवाज केसरी) ।
परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में हरियाणा पुलिस की टुकड़ी को मार्च पास्ट में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया। उन्होंने मार्च पास्ट में आईटीआई की टुकड़ी को द्वितीय स्थान तथा हरियाणा महिला पुलिस टुकड़ी को तृतीय स्थान आने पर सम्मानित किया। नेशनल एनथम के लिए आरोही मॉडल स्कूल गदपुरी के प्रतिभागियों, रंगोली में राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय कैम्प पलवल शहर, बी.के. वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय पलवल व सरस्वती महिला महाविद्यालय पलवल के विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया।
स्वतन्त्रता दिवस समारोह 2020 के अवसर पर सराहनीय कार्य करने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। मंत्री ने होडल के हिमांशु जैन को संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा 2019 मे चतुर्थ स्थान प्राप्त कर भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए चयन पर उपलब्धि, पलवल की कुमारी निशा को संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा 2019 मे चयन पर उपलब्धि, स्वीट ऐन्जल सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, पलवल की कुमारी संजू को कक्षा 12वीं विज्ञान संकाय मे 500 अंको में से 494 अंक लेकर हरियाणा राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया और इस छात्रा को मुख्यमन्त्री हरियाणा द्वारा प्रशस्ती पत्र देकर भी सम्मानित किया गया है।

शान्ति पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल रेलवे कॉलोनी पलवल निवासी कुमारी प्रियंका को कक्षा 12वीं कला संकाय मे 500 अंको में से 494 अंक लेकर जिला पलवल मे पहला स्थान प्राप्त करने, के.एम. पब्लिक सी.सै. स्कूल मंडकौला के अभिषेक को कक्षा 10वीं मे 500 अंको मे से 495 अंक लेकर जिला पलवल मे पहला स्थान प्राप्त करने, सामान्य अस्पताल पलवल के सिविल सर्जन डा. ब्रहमदीप को कोविड-19 महामारी के दौरान सराहनीय कार्य करने, बडौली की बी.डी.पी.ओ. उपमा अरोडा को कोविड-19 महामारी के दौरान सराहनीय कार्य करने, प्रोविनिसियल डिविजिन लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सडक़े) पलवल के कार्यंकारी अभियन्ता नरेन्द्र सिंह यादव को अपने विभाग से सम्बन्धित भवन एवं सडक़े को बनवाने व रख-रखाव मे सराहनीय कार्यं करने, सामान्य अस्पताल पलवल के एस.एम.ओ. व कोविड-19 के नोडल अधिकारी डा. सुरेश को कोविड-19 महामारी के दौरान सराहनीय कार्य करने, सी.एच.सी. अलावलपुर के एस.एम.ओ. डा. प्रवीन, सामान्य अस्पताल पलवल के चिकित्सा अधिकारी डा. दीप किशोर, लैब तकनीशियन प्रेम हुड्डा, सुरेश कुमार, जिला डाटा प्रबंधक नरबीर द्वारा कोविड-19 महामारी के दौरान सराहनीय कार्य करने पर सम्मानित किया गया।

इसी क्रम में पुलिस विभाग पलवल के प्रभारी सी.आई.ए. निरीक्षक अशोक कुमार को सी.आई.ए. पलवल में तैनाती के दौरान मेहनत व लगन से कार्य करते हुए लूट, डकैती, चोरी, हत्या व नशीलापदार्थ की अवैध तस्करी करने वाले सक्रिय गिरोह वा मोस्टवांटेड व ईनामी बदमाशो को पकडऩे में अहम योगदान देने व इसके अलावा 13 जुलाई 2020 को एक 11 साल के बच्चे का उसके चाचा द्वारा अपहरण करके हत्या करनेे के मामले को 2 दिन के अंदर सुलझा कर आरोपी को गिरफ्तार करने, अमरपुर चौकी के प्रभारी स.उप.नि. प्रीतम सिंह द्वारा चैकी अमरपुर में तैनाती के दौरान कड़ी मेहनत व लगन से कार्य करते हुए ईनामी बदमाशो को पकडऩे व आमजन की शिकायतों का समय पर निपटारा कराने की विशेष रूचि, साईबर सैल पलवल प्रभारी मु.सि. विनोद को साईबर सैल मुख्यालय पलवल मे तैनात रहते हुए लूट, डकैती, हत्या, टटलू गिरोह, फिरोती जैसेे अपराधो मे संलिप्त अपराधियो साईबर वा टैक्नीकल तंत्र के माध्यम से पकड़वाने में अहम योगदान देने, सी.आई.ए. पलवल के स्टॉफ के मुख्य सि. नरेन्द्र को सी.आई.ए. स्टाफ पलवल में तैनाती के दौरान मेहनत व लगन से कार्य करते हुए लूट, डकैती, हत्या व नशीला पदार्थ की अवैध तस्करी करने वाले सक्रिय गिरोह को पकड़वाने मे अहम योगदान देने, सीआईए होडल स्टॉफ ई.एच.सी. तेजवीर को सी.आई.ए. स्टाफ होडल में तैनाती के दौरान मेहनत व लगन से कार्य करते हुए लूट, डकैती, हत्या व नशीला पदार्थ की अवैध तस्करी करने वाले सक्रिय गिरोह व ईनामी बदमाशो को पकड़वाने मे अहम योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार जिला एंव सत्र न्यायाधीश पलवल की ट्रांस्लेटर रचना सनेजा, सहायक प्रवीण बंसल, लिपिक अनु रानी, स्टैनोग्राफर सानिया व सफाई कर्मचारी कविता को अपने कार्य के प्रति मेहनत, लगन व निष्ठा से कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। जी.ए.डी. जनौली के एएमओ डा. मोहम्मद इरफान, नागरिक अस्पताल पलवल के आयुष विंग के पंचकमाज़् स्पेशलिस्ट डा. पुरेन्द्र चैहान को कोविड-19 वैश्वविक महामारी में विभाग द्वारा चलाए गए कार्यक्रम में सराहनीय कार्य करने, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल को कोविड-19 महामारी के दौरान राशन बटंवाने मे पलवल शहर में उत्कृष्ट कार्य करने, होडल के खण्ड शिक्षा अधिकारी मामराज रावत को एन.जी.एफ. कॉलेज मे कोविड-19 में दिन-रात क्वारंटाइन सेंटर में ड्यूटी देकर उत्कृष्ट कार्य करने, पलवल के खंड शिक्षा अधिकारी सुखवीर सिंह कोविड-19 महामारी के दौरान राशन बटंवाने मे पलवल शहर में उत्कृष्ट कार्य करने, रा.क.व.मा.वि. अलावलपुर के प्रधानाचार्य महेंद्र रावत को पौधागिरी में जिले के विद्यालयों मे सराहनीय कार्य करने, नगर परिषद पलवल के कनिष्ठ अभियंता डिगम्बर सिंह, नगर परिषद पलवल के कार्यवाहक सफाई दरोगा सरवन कुमार को कोरोना महामारी के दौरान सराहनीय कार्य करने व जो भी ड्यूटी सौंपी गई उसको सही प्रकार निभाने, उपायुक्त कार्यालय के निजी सहायक नाजर सिंह को कोरोना महामारी के दौरान सराहनीय कार्य व कार्यालय कार्य को मेहनत, कर्तव्यनिष्ठा व ईमानदारी से कार्य का निर्वहन करने, उपायुक्त कार्यालय के गनमैन हैड कांस्टेबल विनित, लिपिक भरतराज, मुकेश कुमार को कोरोना महामारी के दौरान सराहनीय कार्य करने, खंड विकास एंव पंचायत विभाग बडौली के ग्राम सचिव जसवंत सिंह को कोविड-19 महामारी के दौरान राशन वितरण व अन्य कार्यो मे विशेष सहयोग करने, उपायुक्त कार्यालय के चालक कन्हैया लाल व सेवादार मोहन को कोरोना महामारी के दौरान सराहनीय कार्य करने के लिए प्रशस्ती-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कोविड-19 महामारी के दौरान जिला में जरूरतमंद लोगों को सूखा राशन, खाने क पैकेट, दवाई, मास्क, सैनेटाइजर आदि वितरण करवाने में जिला प्रशासन का सहायोग करने का सराहनीय कार्य करने वाली सामाजिक संस्थाओं को भी सम्मानित किया, जिनमें करूणामयी सोसायटी पलवल के मनोज छाबडा, रोटरी क्लब पलवल संस्कर की डा. अंजलि जैन एवं सचिन जैन, भारत विकास परिषद के अनिल मोहन मंगला, क्लीन एवं स्मार्ट पलवल की नमिता तायल, राधास्वामी सत्संग पलवल के तेजपाल लोहिया, वैश्य अग्रवाल सभा पलवल के ओमप्रकाश गुप्ता, अलाइन्ज क्लब पलवल के मनीष जैन, गुरूद्वारा सिंह सभा पलवल के परमिंद्र सिंह, ग्यारह तारीख वाले के अमन शर्मा, किरन सर्व परमार्थ के महेंद्र कुमार, आर.एस.एस. के भारत शर्मा, लार्ड बुद्धा सोसायटी पलवल के धनश्याम रोहिल्ला, सर्र्वं कल्याण सेवा समिति की यश्मा सिंह, सेवा समिति पलवल के देवेंद्र गुप्ता, सम्भार्या फाउंडेशन के अभिषेक देशवाल, सोनू नव चेतना फाउंडेशन के डा. दुर्गेश शामिल हैं।

इसी क्रम में परिवहन मंत्री ने कोरोना फाइटर्स को भी सम्मानित किया, जिनमें मोती कॉलोनी निवासी देशराज मंगला, कृष्णा कॉलोनी निवासी दर्शन कुमार, सिविल लाइन निवासी नवीन व गांव हसनपुर निवासी प्रियंका एवं राधा कॉलोनी निवासी सविता शर्मा शामिल है।
इस अवसर पर पलवल के विधायक दीपक मंगला, पृथला के विधायक नयनपाल रावत, जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रशेखर, उपायुक्त नरेश नरवाल, पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत, अतिरिक्त उपायुक्त वत्सल वशिष्ठï, एसडीएम पलवल कंवर सिंह, नगराधीश दिनेश, जिला सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण विभाग पलवल के सचिव के.के. यादव, सिविल सर्जन डा. ब्रह्मïदीप, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी डी.पी. कुलश्रेष्ठï, जिला परिषद की चेयरपर्सन आशावती, भाजपा जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह सौरोत, जजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र, भाजपा महामंत्री पवन अग्रवाल, मुकेश सिंगला, पूर्व विधायक रामरत्न सहित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।