चंड़ीगढ़,(आवाज केसरी) । किसान कानून को लेकर कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने सोमवार को ब्यान जारी करते हुए कहा कि ये कानून किसान हितैषी और किसानों के हित में ही है। इसका बहुत बड़ा परिवर्तन आएगा और किसानों को लाभ मिलेगा।
विपक्ष पर निशाना साधते हुए कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि कुछ लोगों के स्वार्थ पर जब आंच आई, तो जानबूझकर इसका विरोध शुरू कर दिया। विपक्ष को केवल राजनीति करनी है और वो इस मुद्दे पर भी बाज नहीं आ रहा है। केवल किसानों को भड़काने का काम विपक्ष कर रहा है।
[the_ad id='25870']
मंत्री ने कहा कि ये सारा का सारा षड्यंत्र है और कुछ हताश लोग इक्ट्ठे होकर किसानों को बरगला कर अपनी राजनीतिक रोटिंयां सेंकना चाह रहे हैं। वास्तविकता में किसानों का कोई नुकसान नहीं है, ये कानून किसान हितैषी है। बार्गेनिंग पॉवर किसान के पास होनी चाहिए।