Home खेल जानें – विराट कोहली ने 74th Independence Day पर ट्वीट कर क्या...

जानें – विराट कोहली ने 74th Independence Day पर ट्वीट कर क्या कहा

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और उप कप्तान समेत तमाम क्रिकेटरों ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी ।

खेल डेस्क,(आवाज केसरी) ।  भारत आज अपनी आजादी की 74वीं वर्षगांठ मना रहा है। साल 1947 में 15 अगस्त को ही भारत को अंग्रेजी की गुलामी से आजादी मिली थी। स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने बलिदान और त्याग के बाद अंग्रोजों को भारत के बाहर निकालकर आजादी हासिल की थी। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और उप कप्तान समेत तमाम क्रिकेटरों ने देशवासियों को आजादी दिवस की बधाई दी है।

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भारत की आजादी के 74 साल पूरे होने पर देशवासियो को बधाई दी। ट्विटर पर कोहली ने लिखा, “आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं। हमारे देश को ईश्वर का आशीर्वाद मिले और सभी देशवासियों को खासकर उन कभी को जो अपने घर से बाहर रह रहे हैं, हम सभी को सुरक्षित करने के लिए सामने खड़े होकर लड़ रहे हैं। जय हिन्द।”

[the_ad id='25870']

रोहित ने तिरंगा लिए के बच्चे की तस्वीर शेयर की जिसमें वह मैदान पर भारतीय पारी की शुरुआत करने जाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा, आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं। देश के लिए खेलने से बढ़कर कुछ भी नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here