Home ताज़ा खबरें जानिेए – आज भारत बंद से रेल और ट्रांसपोर्ट सुविधाएं हुए प्रभावित,...

जानिेए – आज भारत बंद से रेल और ट्रांसपोर्ट सुविधाएं हुए प्रभावित, पढ़िये पूरी रिपोर्ट

नई दिल्ली, (आवाज केसरी) । कृषि बिलों के खिलाफ किसान संगठनों ने शुक्रवार को भारत बंद बुलाया है।  प्रदर्शन में हरियाणा  और पंजाब के किसान शामिल होने जा रहे हैं। साथ ही देश के 31 किसान संगठनों ने इस बंद का समर्थन किया है। भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) भी भारत बंद का समर्थन कर रहा है। किसान  वहीं मजदूर संघर्ष समिति ने 24 से 26 सितंबर तक रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया है। इसके कारण कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है। किसान कई जगह रेल लाइनों पर बैठ गए हैं। पंजाब के किसानों ने कहा है कि सरकार अगर उनकी बात नहीं मानती है तो 1 अक्टूबर से अनिश्चितकाल के लिए रेल यातायात ठप किया जाएगा।

दिल्ली की ओर आने-जाने वाली ट्रेनें प्रभावित

अमृतसर और फिरोजपुर में किसान रेलवे ट्रैक पर धरने पर बैठे हैं, जिससे दिल्ली की ओर आने-जाने वाली मालगाड़ियों और स्पेशल ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया है। फिरोजपुर रेलवे डिवीजन ने आंदोलन के चलते 24 से 26 सितंबर तक विशेष ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह या आंशिक रूप से रद्द कर दिया है। कई मालगाड़ियों और पार्सल गाड़ियों के समय में बदलाव किया गया है।

[the_ad id='25870']

दिल्ली-चंडीगढ़ बस सेवा बंद

भारत बंद के चलते दिल्ली-चंडीगढ़ बस सेवा बंद है। किसान मूवमेंट पर 5 पुलिस की बटालियन मोर्चा संभालेगी। रेलवे ट्रैक और स्टेशन की सुरक्षा में जीआरपी व आरपीएफ भी चौकस है। अंबाला प्रशासन प्रदर्शन की वीडियोग्राफी भी करवा सकता है। 

जालंधर से जाने वाली 14 ट्रेनें रद्द

जालंधर से जाने वाली 14 ट्रेनें रद्द की गई हैं। उन ट्रेनों में अमृतसर-मुंबई सेंट्रल, अमृतसर-कोलकाता, अमृतसर-न्यू जलपाईगुडी, अमृतसर-बांद्रा टर्मिनल, अमृतसर-हजूर साहिब नांदेड़, अमृतसर-हरिद्वार, अमृतसर-जयनगर, अमृतसर-जयनगर (2), जम्मूतवी-नई दिल्ली, अमृतसर-डिब्रूगढ़, फिरोजपुर कैंट-धनबाद, अमृतसर-न्यू जलपाईगुडी (2), अमृतसर-जयनगर (3) और अमृतसर-बांद्रा टर्मिनल (2) शामिल हैं.

नांदेड़-अमृतसर ट्रेन पुरानी दिल्ली तक

हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी, नई दिल्ली-जम्मूतवी स्पेशल राजधानी, अमृतसर-हरिद्वार जनशताब्दी, गोल्डन टेंपल, कर्मभूमि स्पेशल, बांद्रा-अमृतसर, सचखंड एक्सप्रेस, शहीद एक्सप्रेस, सरयू-यमुना, धनबाद-फिरोजपुर, जयनगर-अमृतसर हमसफर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें शनिवार तक निरस्त रहेंगी. वहीं नांदेड़-अमृतसर ट्रेन पुरानी दिल्ली पर आकर खत्म होगी. 25 और 26 सितंबर को ट्रेन संख्या 02716 अमृतसर के बजाय पुरानी दिल्ली से चलेगी. इसके अलावा कई मालगाड़ियों के मार्ग में भी बदलाव किया गया है।

अंबाला रेल रूट बंद

ट्रेनों को अम्बाला कैंट, सहारनपुर और दिल्ली स्टेशन पर टर्मिनेट किया जा रहा है. वहीं, किसान आंदोलन को देखते हुए अंबाला-लुधियाना, चंडीगढ़-अंबाला रेल रूट बंद कर दिया गया है. इसके चलते रेलवे ने करीब दो दर्जन ट्रेनों को रद्द कर दिया है. ट्रेनें रूट डायवर्ट कर चलाई जा रही है.

9 पार्सल ट्रेनें रद्द

अगले तीन दिन तक आंदोलन के मद्देनजर मुंबई-अमृतसर, न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर, नांदेड़-अमृतसर, हरिद्वार-अमृतसर, जन शताब्दी एक्सप्रेस, जय नगर एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस, पश्चिम एक्सप्रेस, करम भूमि एक्सप्रेस, गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस सहित 9 पार्सल ट्रेनें रद्द रहेंगी।  

पंजाब की ओर जाने वाली ट्रेनें रद्द

रेल रोको आंदोलन को देखते हुए रेलवे ने शनिवार तक 20 स्पेशल ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द और पांच को गंतव्य से पहले रोक दिया है. पंजाब में रेल ट्रेक पर प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे ने पंजाब की ओर जाने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया है. 26 सितंबर तक कोई भी यात्री व पार्सल ट्रेनें पंजाब नहीं जाएंगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here