पलवल, 6 जनवरी (आवाज केसरी) । जिलाधीश नरेश नरवाल ने आपराधिक प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 22(।) व 23(।।) के तहत आदेश पारित कर के.एम.पी. व के.जी.पी. एक्सप्रैस-वे पर किसान आंदोलन व किसान ट्रेक्टर मार्च रिहर्सल यात्रा के मद्देनजर जिला के संबंधित क्षेत्रों में 7 जनवरी 2021 से आगामी आदेशों तक कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से विशेष डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है।
जिलाधीश द्वारा जारी आदेशानुसार के.एम.पी. एक्सप्रैस-वे पलवल के लिए सदर पलवल के उप पुलिस अधीक्षक विजयपाल के साथ पलवल के एसडीएम कंवर सिंह तथा के.जी.पी. एक्सप्रैस-वे पलवल के लिए शहर पलवल के उप पुलिस अधीक्षक यशपाल के साथ जिला परिषद पलवल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित गुलिया को स्पेशल डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
[the_ad id='25870']