Home ताज़ा खबरें किसान आंदोलन : बीजेपी नेता किसानों के समर्थन में उतरे

किसान आंदोलन : बीजेपी नेता किसानों के समर्थन में उतरे

फाईल फोटो

चंड़ीगढ़,(आवाज केसरी) । हरियाणा के दिग्गज जाट नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह अब किसानों के समर्थन में खुलकर सामने आ गए हैं। वीरवार को उन्होंने किसानों के आंदोलन को समर्थन देने के ऐलान कर दिया । आज उन्होंने ट्वीटर पर 4 बजे प्रेस कॉन्फेंस करने का ऐलान किया है।

वीरवार को पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह ने रोहतक के सांपला में छोटूराम चौक स्थित नीली कोठी में किसानों के साथ विचार विमर्श किया। जिसके बाद उन्होंने किसानों के समर्थन में धरना देने का ऐलान किया है। वहीं, मंच ने किसान और कमेरा वर्ग की मांगों के लिए कोई भी निर्णय लेने के लिए बीरेंद्र सिंह को अधिकृत किया गया। बीरेंद्र सिंह ने कहा कि भविष्य में वे केवल किसानों की ही राजनीति करेंगे।

[the_ad id='25870']

बैठक में प्रमुख तौर पर गुहला चीका के पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर, सफीदो के पूर्व विधायक रामकिशन बैरागी, हांसी के पूर्व विधायक अतर सिंह सैनी, कलायत के पूर्व विधायक जोगीराम, एचपीएससी के पूर्व चेयरमैन गुरमेश बिश्नोई, छोटूराम विचार मंच के अध्यक्ष चांद सिंह, सोमबीर पहलवान, विजय कौशिक, संजय राठी, दीपक मलिक, अमित काजल, राज सिंह हुड्डा, सज्जन चेयरमैन, जंगशेर कादियान, विक्रम ओहल्याण, कलाधारी, प्रदीप कौशिक, राजकुमार शर्मा व रज्जू अहलावत मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here