Home क्राइम खाकी फिर क्यों और कहां हुई शर्मशार ?

खाकी फिर क्यों और कहां हुई शर्मशार ?

अवैध शराब बरामद आरोपी फरार

पलवल 25 जून (आवाज केसरी) । कुछ लालची किस्म के पुलिस कर्मियों के कारण खाकी का रौब दिन-प्रति दिन कम होता जा रहा है । तभी तो आये दिन कहीं ना कहीं पुलिस के साथ अपराधियों की झडप और धींगामस्ती किये जाने की खबरें आती ही रहती हैं | ताजा खबर में   मुखबिर खास की सूचना पर शराब पकडऩे गई पलवल पुलिस की टीम पर हमला कर पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट कर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला प्रकाश में आया है।

     शहर थाना पुलिस ने मौके से शराब को बरामद कर तीन नामजद व चार-पांच अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच अधिकारी जमील अहमद ने बताया कि उन्हें मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई थी कि गांव घुघेरा निवासी देवेंद्र उर्फ पोली गाँव में अपनी दुकान में अवैध रुप से शराब बेच रहा है। सूचना मिलते ही जब वे मौके पर पहुंचे तो मौके पर उन्हें वहां पर पांच-छह व्यक्ति मिले जो पुलिस को देखते ही तानाकसी करते हुए पुलिस के उपर तरह –तरह के आरोप लगाने लगे । जब उनका प्रतिकार किया गया तो वे लोग उनके साथ झगड़ा करने पर उतारु हो गए और दुकान की तलाशी देने से मना कर दिया। पुलिस ने दुकान की तलाशी ली तो वहां से एक कट्टे में 98 पव्वा देशी शराब के बरामद हुए। जिन्हें कब्जे में ले लिया गया | शराब बेचने सम्बन्धी अधिकार पत्र की मांग करने पर वे लोग कागज लाने की बात कहते हुए एक-एक करके खिसक लिए । इस तरह सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने गांव घुघेरा निवासी देवेंद्र उर्फ पोली, आजाद, अनिल व चांर-पांच अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here