Home ताज़ा खबरें कारगिल यात्रा का बहीन गाँव में हुआ भव्य स्वागत ।

कारगिल यात्रा का बहीन गाँव में हुआ भव्य स्वागत ।

बहीन गांव निवासी कारगिल यात्रा का स्वागत करते हुए

डॉ शिवसिंह रावत की टीम ने और केबीसी वेलफेयर सोसाइटी पलवल ने आज वीरभूमि गाँव बहीन में कारगिल यात्रा का भव्य स्वागत किया। कारगिल बलिदान सिल्वर जुबली यात्रा आज बहीन गांव से होकर गुजरी जहां राजकीय कन्या पाठशाला में शहीद बिजेंद्र सिंह की समाधि पर पुष्प माला अर्पित किए। उसके बाद अभी कुछ टाइम पहले लेह लद्दाख में शहीद हुए भाई मनमोहन के परिजनों को फूलमालाओं से सम्मानित किया गया।
पूर्व सैनिक कल्याण समिति के अध्यक्ष कैप्टन बीएस पोसवाल के अनुसार यह यात्रा 10 मई से शुरू की गई और 26 जुलाई को 4100 किलोमीटर पूरी कर कारगिल में इसका समापन होगा। यात्रा का स्वागत करने वालों में डॉ शिवसिंह रावत टीम से हुक्मसिंह रावत, एडवोकेट विक्रम सोरोत, एडवोकेट सबरजीत, धर्मेंद्र, रघवीर मास्टर , विक्रम सरपंच, जयराम मैंबर, रणवीर, पवन, रतीराम मैंबर, लवकुश और हरदेव शामिल रहे।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here