पलवल (आवाज केसरी ) हथीन/माथुर :
औद्योगिक क्षेत्र स्थित पॉवर हाऊस के निकट पडे कूडे के ढेर में किसी असामाजिक तत्व ने आग लगा दी। जिसके चलते कूडे के ढेर में आग जा लगी और चारों तरफ धूंआ ही धूंआ हो गया। आग की सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की की गाडी मौके पर पहुंची और आग को बुझाया। इस बीच पॉवर हाऊस परिसर से लेकर बस अडडा क्षेत्र तक धूंआ ही धूंआ फैल गया। जिससे लोगों को सांस लेनेेेे में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
[the_ad id='25870']