पलवल: विश्व संवाद केन्द्र पलवल द्वारा देव ऋषि नारद जयंती रविवार को एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल में मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ देव ऋषि नारद और भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता एशियन कम्युनिटी न्यूज नेटवर्क के संस्थापक संजीव कुमार आहूजा ने कहा कि देवऋषि नारद जी का जीवन त्याग और तपस्या से परिपूर्ण रहा हैं । वे सभी से निष्पक्षता के साथ संवाद करते थे।उस काल के अपने मौखिक संवादों के द्वारा सम्पूर्ण जगत की भलाई के काम वह किया करते थे। देव-दानव-मनुष्य -नाग-किन्नर और तमाम जीव जंतुओं से वह प्रेम करते थे। किसी के प्रति कोई भेदभाव उनके न मन में था, न कर्म में था। सभी से समान भाव से व्यवहार करते थे। जिसके पीछे उनकी सोच थी अहेतिक हेतु। उसी हेतु को लेकर वर्तमान पत्रकार जिन्हें देवऋषि नारद जी के वंशज कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। क्योंकि पत्रकारिता का एक धर्म निष्पक्षता भी है। पत्रकारों को हमेशा से समाज में बदलाव लाने वाले संघर्षशील व्यक्तित्व के नजरिए से देखा जाता रहा है। इसलिए पत्रकारों को समाजहित व राष्ट्रहित में सकरात्मक पत्रकारिता को ही बढ़ावा देना चाहिए। वर्तमान समय पत्रकारिता के लिए कई तरह की चुनौतियों व जटिलताओं से भरा हुआ है। लेकिन आने वाला समय आज से बेहतर होगा। तब मीडिया लोकतंत्र का वास्तविक रूप से चौथा स्तम्भ होगा।

उन्होंने बताया कि प्राचीन काल की पत्रकारिता और आज की पत्रकारिता में भीत बदलाव आया। पत्रकारिता की जटिलताओं और संघर्ष में भले परिवर्तन नहीं आया हो। लेकिन कार्य करने की परिस्थितियों इन बहुत बदलाव आ चुका है। इसीलिए पत्रकारों को वर्तमान में बढती हुई तकनीकी को भी समय रहते सीखना और अपना लेना चाहिए। समाज में पत्रकारिता का उच्चतम स्थान है और यह स्थान पत्रकार जगत को उनकी मेहनत, लगन, कार्य के प्रति ईमानदारी से मिला है। पत्रकार जगत के इस महत्वपूर्ण योगदान के कारण ही आज पत्रकारिता को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रुप में जाना जाता है। भले ही लोकतंत्र के अन्य तीन स्तम्भों को मिलने वाली सुविधाओं की तुलना में पत्रकारों की प्राप्ति कुछ भी ना हो। फिर भी पत्रकारों को राष्ट्रवाद का शंखनाद करते रहना चाहिए।

इस अवसर पर सनातन धर्म महाविद्यालय के सेवानिवृत्त हिंदी प्रोफेसर डॉ. केशवदेव शर्मा ने कहा कि सूचना प्रसारित करते समय पत्रकार का अपना कोई निजी स्वार्थ नहीं होना चाहिए। इस मौके पर सह-जिला संघचालक केपी सिंह ने कहा कि पत्रकारिता से जुड़े लोगों के देश व समाज के प्रति कार्यों और भूमिका को देखते हुए पत्रकारों को अच्छी सुविधाएं और अच्छा वेतन मिलना चाहिए। जिला प्रचार प्रमुख डॉ. राजेश कुमार, सह-जिला प्रचार प्रमुख राहुल, सह-जिला कार्यवाह, जगवत व नवीन सहित जिले के वरिष्ठ पत्रकार अजय प्रताप खालसा, गुरुदत्त गर्ग ने भी अपने विचार रखे। नारद जयंती समारोह के अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार भाटिया, दिनेश सेहरावत, ज्योति खंडेलवाल, डोरीलाल गोला, दीपक शर्मा, गौरव बंसल, गजराज आर्य , शौकत अली , राकेश गर्ग, लवकेश, करन सिंह, सौरभ वर्मा, नितिन शर्मा, प्रवीण आहूजा,अशोक यादव आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
[the_ad id='25870']