Home ताज़ा खबरें नौकरी – दिल्ली के स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज में 85 असिस्टेंट प्रोफेसर...

नौकरी – दिल्ली के स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज में 85 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों की निकली भर्ती, ऑनलाइन आवेदन 27 सितंबर तक

आवाज केसरी
नौैकरी ही नौकरी

नई दिल्ली,(आवाज केसरी)। दिल्ली विश्वविद्यालय में फैकल्टी पदों के लिए तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सूचना। स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज में 85 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। विभिन्न विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार दिल्ली विश्वविद्यालय के रिक्रूटमेंट पोर्टल, colrec.du.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के इन पदों के लिए आवेदन 27 सितंबर 2020 तक जा सकते हैं।

जानें विषयवार रिक्तियों की संख्या

[the_ad id='25870']
  • बॉटनी: 08 पद
  • केमिस्ट्री: 11 पद
  • कॉमर्स: 19 पद
  • कंप्यूटर साइंस: 04 पद
  • इकनॉमिक्स:01 पद
  • अंग्रेजी: 08 पद
  • ईवीएस: 03 पद
  • भूगोल: 01 पद
  • हिंदी: 03 पद
  • मैथमेटिक्स: 03 पद
  • माइक्रोबॉयोलॉजी: 04 पद
  • फिजिक्स एजुकेशन: 01 पद
  • फिजिक्स:05 पद
  • साइंस: 04 पद
  • संस्कृत: 01 पद
  • जूलॉजी: 09 पद

जानें योग्यता मानदंड

उम्मीदवारों किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सम्बन्धित विषय में न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ पोस्टग्रेजुएट होना चाहिए और यूजीसी द्वारा आयोजित नेट परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों को नेट की अनिवार्यता से छूट के लिए निर्धारित नियमों के अनुसार सम्बन्धित विषय में पीएचडी किया हुआ होना चाहिए।

आवेदन प्रक्रिया और शुल्क

स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी की जानी है। उम्मीदवार डीयू के कॉलेज रिक्रूटमेंट पोर्टल या उपर दिये गये डायरेक्ट लिंक के माध्यम से अप्लीकेशन पेज पर जा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन में किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या के लिए उम्मीदवार कॉलेज के ईमेल आईडी principalssncollege@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।

वहीं, आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों (डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग) से किया जा सकता है। हालांकि, एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क जमा नहीं करना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here