Home ताज़ा खबरें प्रदेश में नौकरियों में 75 % आरक्षण देकर वायदे पर खरी उतरी...

प्रदेश में नौकरियों में 75 % आरक्षण देकर वायदे पर खरी उतरी जेजेपी : अजय देशवाल

इनसो नेता एवं प्रवक्ता अजय देशवाल पोंडरी

पलवल 9 जुलाई ( आवाज केसरी) । जेजेपी सुप्रीमो एवं डिप्टी सीएम सिंह चौटाला ने अपनी पार्टी का वादा निभाते हुए प्राइवेट नौकरियों में 75% हरियाणवी युवाओं को भर्ती करने के अध्यादेश का प्रारूप रखा जो कैबिनेट में पास हो गया जिससे प्रदेश के प्रत्येक बेरोजगार युवा को रोजगार मिल पाएगा| इनसो जिला प्रवक्ता अजय देशवाल पोंडरी ने कहा कि जो वादा चुनावी रण में उतरते हुए जननायक जनता पार्टी ने प्रदेश के युवाओं से किया था। सत्ता में शामिल होने पर उस वादे को निभाया। हरियाणा के युवाओं के लिए ऐतिहासिक कदम है। भविष्य में हरियाणा में जो भी नई फैक्ट्रियां अथवा पहले से स्थापित कंपनी में नई भर्तियां होंगी उसमें हरियाणा की युवा की 75% नियुक्ति अनिवार्य होंगी ।गठबंधन सरकार प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रतिबंध है और इसी दिशा में यह मजबूत कदम है इस कानून के लागू होने से निजी क्षेत्र में प्रदेश के लाखों युवाओं के लिए रोजगार के रास्ते खुल जाएगे। दुष्यंत चौटाला ने एक युवा उप मुख्यमंत्री रहते हुए युवाओं के रोजगार का पूरी तरह ध्यान रखा है।हथीन हल्का अध्यक्ष नरवीर कुंडू ने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला कथनी में नहीं बल्कि करनी में विश्वास रखने वाले उप मुख्यमंत्री है। पार्टी के सभी युवा इस कदम के लिए गठबंधन सरकार का धन्यवाद करते हैं।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here