Home ताज़ा खबरें जींद उप-चुनाव से बड़ी जीत होगी बरोदा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी की...

जींद उप-चुनाव से बड़ी जीत होगी बरोदा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी की : गुर्जर

पलवल, (आवाज केसरी)। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने मासिक बैठक में जिले के तमाम अधिकारियों और विधायकों के साथ जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की । और बैठक के बाद कहा की  कोविड के बावजूद विकास की दर को नीचे नहीं आने दिया जाएगा।  जो भी कार्य पाईपलाइन में उन्हें जल्द शुरू किया जाएगा और जो कार्य चल रहे है उन्हें और गति प्रदान की जाएगी।
  बरोदा चुनाव को लेकर  भी दिया बड़ा बयान कहा जींद उपचुनाव से बड़ी जीत हासिल करेगी पार्टी बरोदा में।
केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान पूछे एक सवाल का जवाब देते हुए कहा की पलवल के विकास की मुख्य धारा साबित होने वाले एलिवेटेड पुल का जिस कंस्ट्रक्शन कम्पनी को ठेका दिया हुआ था वह दिवालिया हो जाने के कारण कार्य रुक गया था अब सिंगापुर की एक कम्पनी को ठेका दिया गया है , एक महीने के अंदर कार्य फिर से शुरू हो जाएगा और एक वर्ष में कार्य पूरा कर लिया जाएगा | 
  श्री गुर्जर ने बरोदा उपचुनाव को लेकर कहा की  जैसे अन्य कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगी है में भी वहां पर जाउंगा | बरोदा  उप-चुनाव विकास का चुनाव है वहां की जनता विकास के लिए भाजपा प्रत्याशी को चहुमुखी विकास के लिए वोट करेगी| और दावा किया जी जींद उप-चुनाव से बड़ी जीत भाजपा का प्रत्याशी जीत हासिल करेगा |  

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here