पलवल,21 दिसम्बर (गुरूदत्त गर्ग)। मानव सेवा समिति द्वारा तुलसी विद्या निकेतन, स्कूल पलवल में जर्सी वितरित की। जिसमें 25 जरूरतमंद बच्चों को जर्सी दी।
संस्था की तरफ से अध्यक्षा सीता वर्मा ने बुधवार को बताया कि समाज सेवा के अच्छे कार्यों को लगातार जारी रखते हुए वीरवार को उपमंडल हथीन के बहीन में, शुक्रवार को कारना स्तिथ सरकारी स्कूल में जर्सी वितरण का कार्यक्रम निश्चित किया गया है।
संगीता गर्ग ने सभी बच्चों को अच्छी पढ़ाई के साथ-साथ साफ सफाई रखने के लिए प्रेरित किया। सफाई का महत्व बताया
समिति के सदस्य जसवीर तेवतिया ने समाज सेवा के क्षेत्र में समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी एवं जरूरतमंद बच्चों की हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया।
संस्था के द्वारा नेक कार्य करने पर स्कूल के चेयरमैन रवि भूटानी, उप प्रधान ज्योति बधवा तथा रेखा ने संस्था के द्वारा जरूरतमंद बच्चों को सर्दी के मौसम में जर्सी देने पर आभार व्यक्त किया।
संस्था की तरफ से इस अवसर पर सचिव राजबहादुर रावत, डॉक्टर रूप कुमार,अनीता गर्ग, बाला मंगला, रमा गर्ग, संगीता गर्ग, आशा भारद्वाज एवं सीमा गर्ग उपस्थित रहे।