Home खेल जीवन ज्योति के छात्रों ने राज्य प्रतियोगिता में 14 मेडल जीते

जीवन ज्योति के छात्रों ने राज्य प्रतियोगिता में 14 मेडल जीते

पलवल। हरियाणा के कैथल जिले के पुंडरी गुरुकुल में गत 26 से 28 फरवरी को संपन्न हुई 19वीं हरियाणा स्टेट कराटे चैंपियनशिप में हरियाणा के लगभग 1200 खिलाड़ियों ने भाग लिया। पलवल जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए जीवन ज्योति ग्लोबल स्कूल किठवाड़ी पलवल के 14 बच्चों ने भाग लिया। विद्यालय के सभी खिलाड़ियों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने आयु व भार वर्ग में मेडल पर कब्जा जमाया। इनमें जय कुमार, अनुज कुमार, तनिष सिंह, बादल रावत ने स्वर्ण पदक, प्रिंस तेवतिया, प्रदीप कुमार शर्मा, रितेश तोमर, निखिल कुंडू ने रजत पदक तथा कनिश गहलोत, ललित कुमार, मनीष दलाल, अंकित राजपूत, सारांश तंवर व लक्ष्य प्रजापति ने अपने अपने आयु वर्ग व भार वर्ग में कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। विद्यालय वापस लौटने पर विद्यालय प्रांगण में प्रातःकाल की प्रार्थना सभा में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों चेयरमैन वीरपाल गहलोत, निदेशक मनजीत गहलोत, रंजीत गहलोत, डायरेक्टर वीरेंद्र गहलोत, प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह तथा कराटे कोच व विद्यालय के खेल अध्यापक राज शर्मा ने बच्चों को फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत किया तथा उन्हें मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मेडल जीतने वाले सभी बच्चे 23 से 25 मार्च तक चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here