Home ताज़ा खबरें जीवन ज्योति स्कूल ने 12 वीं कक्षा के परिक्षा परिणमों से एक...

जीवन ज्योति स्कूल ने 12 वीं कक्षा के परिक्षा परिणमों से एक बार फिर प्रदेश में लहराया परचम – वीरेन्द्र गहलौत

98%-NEETU(NM)

पलवल,(आवाज केसरी ) । हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 12वीं के परीक्षा परिणाम में जीवन ज्योति स्कूल, पलवल के तीनों संकाय के छात्रों ने एक बार फिर इतिहास दौहराते हुए अपना परचम लहराया है। स्कूल प्रबंधक वीरेन्द्र गहलौत ने बताया कि वहीं सांईस संकाय में छात्रा नीतू ने 490/500 (अंग्रेजी 99 अंक,होम साईंस 97 अंक, फिजिक्स 95 अंक, कैमिस्ट्री 95 अंक व गणित 100 अंक) प्राप्त कर राज्य में सातवां तथा समस्त जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।

 वहीं कॉमर्स संकाय की छात्रा संगीता ने 485/500 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। आर्ट संकाय में छात्रा अन्नू ने 484/500 अंक प्राप्त कर स्कूल प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

[the_ad id='25870']

प्रबंधक महोदय ने सभी छात्रों को शुभकामनाऐं देते हुए बताया कि स्कूल के अन्य छात्रों में साईंस संकाय से पवन 474 अंक, सचिन 470, वर्षा एवं मनीष, 466,, टीना व सोनिया 465 अंक प्राप्त कर स्कूल में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।

 वहीं आर्ट संकाय से आस्था 482 अंक के साथ स्कूल में दूसरा स्थान, जयंत आर्य ने 481 अंक प्राप्त कर स्कूल में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। कार्मस संकाय से ही दिव्यांशी 483 जिले में तृतीय व स्कूल में द्वितीय स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है।

प्रबंधक वीरेन्द्र गहलौत ने अपने सभी उत्तीर्ण छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की और अपने सभी अध्यापकों एवं अभिभावाकों को भी शुभकामनाऐं दी।

स्कूल चैयरमेन बीरपाल गहलौत ने टॉपर छात्रों के विषयवार अंक बताते हुए बताया कि अंग्रेजी 100 अंक, गणित 100 अंक, गृह विज्ञान 100 अंक, समाजशास्त्र 100 अंक, कैमिस्ट्री 99, फिजिक्स 99 अंक, जीव विज्ञान 99 अंक, कम्प्यृटर साईंस 99 अंक, अकाउटेंसी 99 अंक, बिजनेस शास्त्र 99 अंक, अर्थशास्त्र 98, हिन्दी 98, कला 99 अंक, राजनीतिक विज्ञान 98, इतिहास 99, शारीरिक विज्ञान 99 अंक प्राप्त कर विषयवार अंक तालिका परचम लहराया है।

चैयरमेन गहलौत ने अपने सभी छात्रों, उनके अभिभावाकों एवं अध्यापकों को शुभकामनाएं, तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

चैयरमेन बीरपाल गहलौत ने बताया कि स्कूल के 492 छात्रों में से 15 छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक, 50 छात्रों ने 90 प्रतिशत अंक, 150 छात्रों ने 80 प्रतिशत अंक व 325 बच्चों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है। स्कूल का परीक्षा परिणाम शत्-प्रतिशत रहा है।

स्कूल प्रिंसीपल देशराज मक्कड, डा0 मंजीत रावत, बिजेन्द्र सिंह, सुशील वर्मा, ओ0 पी0 गाबा, रंजीत गहलौत, बलजीत गहलौत व अशोक गहलौत, दयाचन्द शर्मा ने उत्कृष्ठ परीक्षा परिणाम के लिए स्कूल के सभी छात्रों, अभिभावाकों एवं अध्यापकों की प्रशंशा करते हुए उन्हे बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here