Home ताज़ा खबरें हरियाणा टॉपर बच्चों को जीवन ज्योति स्कूल ने किया सम्मानित

हरियाणा टॉपर बच्चों को जीवन ज्योति स्कूल ने किया सम्मानित

TOPPERS

पलवल, (आवाज केसरी ) ।  जीवन ज्योति स्कूल पलवल में शनिवार को ’’प्रतिभा सम्मान समारोह’’ का अयोजन किया गया। इस आयोजन में इस वर्ष हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं व बारहवीं कक्षा के टॉपर्स को सम्मानित किया गया।

प्रबंधक वीरेन्द्र गहलौत ने बताया कि कक्षा दसवीं में छात्रा निशा ने राज्य में छठा स्थान व जिले में बालिकाओं में जिला टॉप किया है। छात्र हितेष ने 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए हरियाणा में 11वां स्थान हासिल किया है। छात्रा रिया ने 97.4 अंक प्राप्त करके हरियाणा में 13वां स्थान हासिल करने में सफलता प्राप्त की है। साईंस संकाय में छात्रा नीतू ने 490 अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा त राज्य में सातवां स्थान प्राप्त किया है।

[the_ad id='25870']

 साईंस संकाय में जिला में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों में सचिन, मनीष व वर्षा को सम्मानित किया गया।

       समारोह मे मुख्य आकर्षण 12वीं कॉमर्स में जिला की टॉपर संगीता रही। संगीता ने 485 अंक प्राप्त करते हुए जिले में टॉप किया है। कॉमर्स संकाय की दूसरी जिला टॉपर दिव्यांशी (483 अंक) एवं हेमलता (477 अंक) को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया।

       आर्टस संकाय से टॉपर अनु को 484 अंक लाने के लिए सम्मानित किया गया। छात्रा आस्था (482 अंक) व जयंत आर्य (481 अंक) को भी टॉप-3 पॉजीशन हासिल करने के लिए सम्मानित किया गया।

 वहीं चैयरमेन बीरपाल गहलौत का कहना है कि विश्व व्यापी माहामारी चलते कार्यक्रम में सोशल डिस्टेसिंग के साथ-2 पूरे कार्यक्रम को पूर्ण सुरक्षा युक्त वातावरण में आयोजित किया।

इस अवसर पर बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया। सभी छात्रों का स्वागत फूल मालाओें, मिठाई एवं स्मृति चिह्न देकर किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्षता जीवन ज्योति कॉलेज ऑफ एजुकेशन के चैयरमेल धर्मवीर चैहान ने की। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में चौ0 हीरालाल मैमोरियल सी0 सै0 स्कूल के प्रधानाचार्य आलोक रावत, देशराज मक्कड, डा0 मंजीत रावत, बिजेन्द्र सिंह, सुशील वर्मा, बलजीत गहलौत, व ओ0पी0 गाबा मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here