चंड़ीगढ़,(आवाज केसरी)। कोरोना संक्रमण के कारण घरों में बोर हो रहे विद्यार्थियों में परीक्षा परिणाम से नई ऊर्जा मिली है। जिले में बेटियों का दबदबा रहा। अच्छे अंक पाकर मेधावी विद्यार्थी चहक उठे। उनके सपनों में पंख लग गए। सभी भविष्य के ख्वाब बुनने लग गए। सी0बी0एस0ई0 बोर्ड द्वारा घोषित 12 वीं व 10 वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों से जिले में अपना परचम लहराया है। सी0बी0एस0ई0 बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणामें छात्रा मीनाक्षी दीक्षित ने 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करके स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
स्कूल प्रबंधक वीरेन्द्र गहलौत ने बताया कि मीनाक्षी ने इग्लिश विषय में 99 अंक, हिन्दी विषय में 98 अंक, मैथ्स में 98 अंक साईंस में 95 अंक तथा सामाजिक विज्ञान में 98 अंक प्राप्त किये हैं। छात्र श्रवण कुमार ने 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करके दूसरा स्थान हासिल किया है। प्राची ने 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके स्कूल में तीसरा स्थान हासिल किया है। केशव ने 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करके चैथा तथा प्रेरणा, लोकेश एवं प्रज्ञा ने 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करके संयुक्त रूप से पांचवा स्थान हासिल किया है। छात्र प्रिंस कुमार ने 95.4 प्रतिशत अंकों के साथ छठा स्थान हासिल किया है। छात्रा खुशबु ने 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके सातवां स्थान हासिल किया है।
वहीं स्कूल के छात्र मोहित ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर आठवां स्थान हासिल किया है। प्रबंधक महोदय ने इस उत्कृष्ठ परीक्षा परिणाम के लिए सभी छात्रों, अभिभावकों एव अध्यापकों को बधाई दी।
स्कूल चेयरमैन बीरपाल गहलौत ने बताया कि स्कूल के 26 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करके शानदार उपलब्धि हासिल की है। दीपक 93.8, खुशी 92.8, डोली 92.6, खुशी, वर्षा, साकिब, धर्मेश 91.8 (सभी), पायल 91, भारत व वर्षा 90.6, काजल 90.2, गौरी 91, हर्षिता 90.2, वर्षा एवं अमित 90 अंक प्राप्त कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। स्कूल के 60 छात्रों ने मैरिट सूची में स्थान बनाया है। विषयवार टाॅपर्स में हिन्दी विषय में केशव ने 100 अंक, इंग्लिश में मीनाक्षी ने 99 अंक, मैथ्स में मोहित एवं प्राची ने 100-100 अंक, साईंस में श्रवण ने 96 अंक तथा सामाजिक विज्ञान में छात्रा खुशबु ने 99 अंक प्राप्त करके टॉप किया है। स्कूल के छात्रों द्वारा विभिन्न विषयों में 310 डिस्टिकशंन प्राप्त की है। स्कूल का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा है। स्कूल के 171 छात्रों में से 130 छात्रों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है।
इस शानदार परिणाम की खुशी को विद्यालय में धूम धाम से मनाया गया । जिसमें मेरिट प्राप्त करने वाले विध्यार्थियों को उनके अभिभावकों के साथ स्वागत के लिए आमंत्रित किया गया था। 12 वीं कक्षा के टॉपर विध्यार्थियों में संगीता,कोमल नासिर,निकिता, नेहा, जीतेश,साहिल,भावेश, विशेष, मनीषा शिवानी चंचल दिव्याए, अंशु व भारती का फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया।
10 वीं कक्षा के मीनक्षी,श्रवण,प्राची,केशव,लोकेश,प्रज्ञा, प्रेरणा,खुशबू,मोहित दीपक,खुशी,डोली,खुशी वर्षा शाकीब, धर्मेश,भारत,वर्षा,काजल,गौरी,वर्षा भारद्वाज व हर्षिता का भी स्वागत किया गया।
संस्था के एम॰ डी॰ वीरेंद्र गहलौत और चेयरमेन वीरपाल गहलौत ने बच्चों का स्वागत करने के बाद उन्हें भविष्य की तैयारियों व चुनौतियों के बारे में समझाते हुए आशीर्वाद दिया। अभिभावकों की तरफ से बच्चों को सलाह व निर्देश दिये गए । जिसमें चमन लाल,हंसराज जाखड़,सुरेश ककराली भंवर सिंहए व टॉपर छात्र केशव की माता जी ने अपने विचार रखे । कोरोना वाइरस से बचने के विशेष प्रबंध किए गए व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया द्य बच्चों ने भी अपने विचार रखे ।
जीवन ज्योति ग्रुप ऑफ स्कूल्स के प्रधानाचार्य देशराज मक्कड़, डॉ॰ मंजीत रावत बिजेंद्र सिंह सुशील वर्मा ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की व आशीर्वाद दिया। रणजीत गहलौत,बलजीत गहलौत,अशोक गहलौत, ओ॰पी॰ गाबा व अन्य भी बच्चों को आशीर्वाद देने के लिए उपस्थित रहे व बच्चों का उत्साह वर्धन किया ।