Home ताज़ा खबरें जीवन ज्योति ग्लोबल स्कूल का परीक्षा परिणाम शत्-प्रतिशत, संगीता 96.6 अंक...

जीवन ज्योति ग्लोबल स्कूल का परीक्षा परिणाम शत्-प्रतिशत, संगीता 96.6 अंक के साथ विद्यालय में प्रथम – गहलौत

96.6%-SANGEETA

पलवल,(आवाज केसरी) । सी0बी0एस0ई0 बोर्ड द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में जीवन ज्योति ग्लोबल स्कूल, पलवल का परीक्षा परिणाम शत्-प्रतिशत रहा है। स्कूल प्रबंधक  विरेन्द्र गहलौत ने बताया कॉमर्स संकाय में छात्रा संगीता ने 96.6 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं छात्रा कोमल ने 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर ओवर आल दूसरा स्थान प्राप्त किया। मेडिकल संकाय में नेहा डागर ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम जितेश शर्मा ने 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करके दूसरा स्थान प्राप्त किया। नॉन-मेडिकल संकाय में नाशिर ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम साहिल रावत ने 94 प्रतिशत अंक के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इनके अलावा निकिता  94.2, खुशी  92.4 मनीषा एवं सोनिया 93.8,भावेश 92, रेनु 92, शिवानी 92, अंशु सौरोत 91, विशेष गहलौत 91.2, आरती एवं मनीष कुमार 91, देव सौरोत, निशांत, भारती, सदाकत अली एवं निसांत ने 90.6 अंक प्राप्त किये हैं।

स्कूल के कुल 118 छात्रों ने परीक्षा दी जिनमें से 45 छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। सभी छात्रों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की।

[the_ad id='25870']

शानदार परीक्षा परिणाम के लिए स्कूल प्रबंधक  वीरेन्द्र गहलौत ने अपने सभी छात्रों,अभिभावकों एवं अध्यापकों को हार्दिक बधाई दी।

स्कूल चेयरमैन बीरपाल गहलौत,प्रिंसीपल डा0 मंजीत रावत, बिजेन्द्र सिंह, देशराज मक्कड,सुशील कुमार, ओ0पी गाबा,बलजीत गहलौत,रंजीत गहलौत आदि ने इस उत्कृष्ठ परीक्षा परिणाम के लिए सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की और अध्यापकों के अथक परिश्रम की सराहना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here