पलवल, (आवाज केसरी ) । सी0बी0एस0ई0 बोर्ड द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में जेड़ी पब्लिक स्कूल ललपुरा (पलवल) का परीक्षा परिणाम शत्-प्रतिशत रहा है। स्कूल प्रिंसीपल संगीता देशवाल ने बताया कि जेड़ी पब्लिक स्कूल का सांईस संकाय का यह पहला बैच है जिसमें छात्र व छात्राओं के द्वारा अच्छा प्रदर्शन किया गया है। उन्होंने बताया कि छात्र ग्रेस सहरावत ने 95 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं छात्र दीपक देशवाल ने शरीरिक शिक्षा (Physical education) के विषय में 100 अंक प्राप्त किये है।
चेयरमैन श्री सतपाल देशवाल व प्रिंसिपल संगीता देशवाल ने सभी अध्यापकों व छात्रों को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया
मेडिकय संकाय में योगिता देशवाल ने जीवविज्ञान (बायोलॉजी) विषय में 95 अंक, शरीरिक शिक्षा (Physical education) में 97 अंक प्राप्त किए है। प्रिंस आर्यन ने इंग्लिश विषय में 93 अंक, प्रियंका तेवतिया ने गणित विषय में 94 अंक,रोहित ने शरीरिक शिक्षा (Physical education) में 96 अंक,कशिश ने जीवविज्ञान (बायोलॉजी) में 90 अंक प्राप्त किये है। सभी छात्रों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की।
स्कूल प्रिंसीपल संगीता देशवाल ने स्कूल छात्रों का शत् प्रतिशत रिजल्ट आने पर सभी छात्रों, उनके अभिभावकों व पढाने वाले अध्यापकों को शुभकामनाएं देते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
स्कूल चेयरमैन सतपाल देशवाल ने इस उत्कृष्ठ परीक्षा परिणाम के लिए सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की और अध्यापकों के अथक परिश्रम की सराहना की और अपने सभी छात्रों,अभिभावकों एवं अध्यापकों को हार्दिक बधाई दी।