Home ताज़ा खबरें जेड़ी पब्लिक स्कूल ने रचा इतिहास, बच्चों सहित होगा शिक्षकों का सम्मान...

जेड़ी पब्लिक स्कूल ने रचा इतिहास, बच्चों सहित होगा शिक्षकों का सम्मान – सतपाल देशवाल

चंड़ीगढ़,(आवाज केसरी) । हरियाणा के पलवल जिला के गांव ललपुरा में स्थित जेड़ी पब्लिक स्कूल ने सी0बी0एस0ई0 बोर्ड द्वारा घोषित 12 वीं व 10 वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों से जिले में अपना पर्चम लहराया है। जेड़ी स्कूल के बच्चे अच्छे अंक पाकर मेधावी विद्यार्थी चहक उठे है। कोरोना संक्रमण के कारण घरों में बोर हो रहे विद्यार्थियों में परीक्षा परिणाम से नई ऊर्जा मिली है।

मेधावी छात्रा दीपिका डागर का कहना है कि मैंने आज जो ये अंक प्राप्त किये है वह मेरी मेहनत से पहले पहले मेरे शिक्षक जिन्होंने मुझे पढ़ाया और मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया।

[the_ad id='25870']

 छात्रा के माता – पिता का कहना है कि अपनी बेटी दीपिका का  2011 में दाखिला करवाया था। स्कूल में बच्चों को अपना समझकर पढ़ाया जाता है। मेरी बेटी ने आजतक ट्यूशन लगाने के लिए नहीं कहा है। स्कूल के अंदर ही एक्सट्रा क्सास लगाकर बच्चों को विशेष ध्यान दिया जाता है।   

 विद्यायर्थियों को मिलेगा तोहफा

प्रिंसीपल संगीता देशवाल ने बताया कि बच्चों का भविष्य उज्जबल बनाने के लिए हमारी ओर से व स्कूल के पूरे स्टाफ की ओर कड़ी मेहनत  की जाती है। परीक्षा में अच्छे परिणाम आना ही  जिससे बच्चों का भविष्य जिंदगी में सुनहरा हो। उन्होंने बताया कि बच्चों को स्कूल पढ़ाई के बाद एकस्ट्रा क्लास के माध्यम से भी बच्चों को पढ़ाया जाता है। देशवाल का कहना है कि जेड़ी पब्लिक स्कूल का जो स्टाफ है शायद ही जिले के किसी और स्कूल में मिले,यहां पर आईआईटी कानपूर से पास शिक्षक बच्चों को पढ़ाने के लिए स्टाफ रखा हुआ है।

संगीता देशवाल ने बताया कि 12 वीं व 10 वीं कक्षा में जिन छात्र – छात्राओं के द्वारा प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किये गये है उन सभी छात्रों 5100 रूपये के नगद पुरूस्कार से नवाजा जायेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि जिन बच्चों के द्वारा जिस भी विषय में 90 से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को 1100  रूपये के नगद ईनाम से नवाजा जायेगा।  

शिक्षकों का होगा सम्मान

जेड़ी स्कूल के चेयरमैन सतपाल देशवाल ने बताया कि बच्चों को भविष्य बनाने के लिए स्कूल की नींव रखी थी। मेरी जिंदगी का लक्ष्य था बच्चों को जिंदगी में बढाना। जे.ड़ी पब्लिक स्कूल का उद्देश्य है बच्चों को उनकी जिंदगी के मुकाम पर पहुंचाना, जिस काम को यह स्कूल अपनी जिम्मेदारी के साथ पूरा कर रहा है।

देशवाल ने बताया कि सी0बी0एस0ई0 बोर्ड द्वारा घोषित 12 वीं व 10 वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों से जिले में अपना पर्चम लहराया है। जिन शिक्षकों के द्वारा छात्र- छात्राओं पर कड़ी मेहनत की गई उनको 1 -1 लाख रूपये के नगद ईनाम से नवाजा जायेगा।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here