पलवल,30 अगस्त (गुरूदत्त गर्ग) । बी.के. सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया । इस मौके पर राधा कृष्ण की वेशभूषा में आए बच्चों ने स्कूल के कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। स्कूल के प्रिंसिपल सतीश कौशिष तथा वाईस प्रेसिडेंट जितेश कौशिष ने कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलित करके की। सतीश कौशिश ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण का जीवन एक ऐसी किताब है जिससे हमें अनेक शिक्षाएं मिलती हैं।
उन्होंने कहा कि अगर इन शिक्षाओं को जिदगी में धारण किया जाए तो हम सफल हो सकते हैं। श्री कृष्ण के कौरव व पांडव दोनों ही रिश्तेदार थे। लेकिन उन्होंने संसार के सामने एक उदाहरण पेश की थीं कि धर्म की रक्षा के लिए रिश्ते को महत्व नहीं देना चाहिए, बल्कि कर्तव्य को देना चाहिए। स्कूल के प्राइमरी सेक्शन के बच्चों ने गोपियों व श्री कृष्ण की वेशभूषा में नृत्य पेश किया।
स्कूल में छात्र व छात्रा कान्हा- राधा की पोशाक पहन कर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। विशेषतौर पर विद्य़ालय के प्रांगण में दही हांड़ी (मटकी फोड़) कार्यक्रम का आयोजित किया गया। इसमें मुख्य तौर पर प्रिंसिपल सतीश कौशिष तथा वाईस प्रेसिडेंट जितेश कौशिष ने मटकी फोड़ी।
अंत वाईस प्रेसिडेंट जितेश कौशिष में ने बहुत ही अच्छे ढंग से विद्यार्थियों को श्री कृष्ण के जीवन काल बारे में बताया। उन्होंने श्रीमद्भागवत गीता के मुख्य उपदेशों को बड़े अच्छे ढंग से बच्चों को बताया कि हमें हमेशा सकारात्मक सोच रखनी चाहिए। यह सोच ही हमारे जीवन को सही दिशा देती है तथा बिना किसी लालच के शुभ काम करते रहना चाहिए। स्कूल के मैनेजिग डायरेक्टर जसवंत सिंह दानी ने कहा कि पढ़ा-लिखा व्यक्ति वह है जो अपने काम के प्रति समर्पित है तथा मानवता के प्रति वफादार है। इस मौके पर स्कूल के पूरे स्टाफ को जन्माष्ठमी शुभकामनाएं दी ।