Home इतिहास जम्मू कश्मीर: गांदरबल जिले में बादल फटा, कई घरों को पहुंचा नुकसान

जम्मू कश्मीर: गांदरबल जिले में बादल फटा, कई घरों को पहुंचा नुकसान

जम्मू कश्मीर: गांदरबल जिले में बादल फटा

जम्मू कश्मीर,(आवाज केसरी) । जम्मू कश्मीर में बादल फटने की घटना सामने आई है। इसके कारण श्रीनगर लेह राजमार्ग बंद हो गया है।वैसे में यहां आतंकियों के आतंक की ही खबरे हमेशा रहती हैं, लेकिन इस बार प्रकृति ने अपना विकराल रूप दिखाया है। गांदरबल जिले में बादल फट गया है। जिससे कई घरों को नुकसान पहुंचा है। इस हादसे से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। प्राकृतिक आपदा की वजह से लोगों को तमाम परेशानी और अपनों का दर्द झेलना पड़ रहा है।

मुख्य बिंदु

[the_ad id='25870']
  • गांदरबल जिले में बादल फटा
  • श्रीनगर लेह राजमार्ग बंद

देश में इन दिनों कई इलाकों में बारिश और बाढ़ का प्रकोप देखा जा रहा है। इस बीच जम्मू कश्मीर में बादल फटने की घटना सामने आई है। मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में बादल फटा है, जिसके कारण कई आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गए। इसके कारण श्रीनगर लेह राजमार्ग बंद हो गया है।

कई घरों को बेहद नुकसान

घाटी के गांदरबल जिले में बादल फटाने के बाद से कोहराम मचा हुआ है। प्रकृति के इस विकराल रूप की किसी ने कल्पना तक नहीं की थी। अचानक से इस आफत ने कई घरों को बेहद नुकसान पहुंचाया है।

इससे पहले लाहौल की पट्टन घाटी में कमरिंग नाले में बादल फटने से बाढ़ आ गई, जिससे बीआरओ का तांदी-संसारी मार्ग बंद हो गया, साथ ही कमरिंग-चौखंग सड़क पर आवाजाही बंद हो गई है।

3 नालों में बाढ़ आने से लोगों की दिक्कतें बढ़ गईं

लाहौल की पट्टन घाटी में कमरिंग नाले में बादल फटने से बीआरओ का तांदी-संसारी मार्ग बंद हो गया। शनिवार शाम को अचानक कमरिंग क्वांग व मुरिंग नाले में बाढ़ आ गई, जिसकी आवाज दूर-दूर तक सुनाई देने लगी, जिससे लोग डर गए। एक साथ 3 नालों में बाढ़ आने से लोगों की दिक्कतें बढ़ गईं।

लेकिन बाढ़ आने से कोई जान-मान का नुकसान नहीं हुआ। कमरिंग नाले सहित उदयपुर के पास कडु नाले में मलबा आने से तांदी व पांगी जाने वाले वाहन भी उदयपुर में फंस गए थे। सड़क बंद होने से दोनों ओर वाहन फंसे हुए थे।

खबर में अपडेट जारी है………………..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here