कैथल, 27 मई (आवाज केसरी) । जल शक्ति अभियान को लेकर राज्य स्तरीय पर आज वीडियो कांफ्रेस का आयोजन किया। जल शक्ति अभियान को लेकर उच्चाधिकारियों ने जिला उपायुक्तों के साथ वीडियो कांफ्रेस की। इस वार्ता के जरिए जल शक्ति अभियान के तहत कितना कार्य किया जा चुका है, इस पर चर्चा की गई।
जिला उपायुक्त सुजान सिंह ने वीसी में हिस्सा लेते हुए बताया कि जिला कैथल जल सरंक्षण को लेकर पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने बताया कि सिंचाई विभाग,फोरेस्ट, ग्रामीण विकास, स्कूल एजुकेशन, लोक निर्माण विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग, एचएसवीपी, नगर परिषद, एचएसआईडीसी इत्यादि विभाग जल सरंक्षण को लेकर कार्य कर रहे हैं।

ड़ीसी सिंह ने बताया कि अब तक जल सरंक्षण को लेकर किए गए कार्यो को लेकर रिर्पोट उच्चाधिकारियो भेजी गई है। उन्होंने बताया कि अधीक्षक अभियंता हिसार सिंचाई विभाग में अन्य विभागों के साथ तालमेल एवं तकनीकी सहयोग हेतु जल शक्ति केन्द्र की स्थापना की गई है।
उपायुक्त सुजान सिंह ने कहा कि पानी की एक-एक बूंद की कीमत को पहचानना होगा और पानी को बचाकर रखना होगा। इसके लिए जल के प्राकृतिक स्त्रौतों को सहेजकर रखने का प्रण लेना होगा। इस जल को बचाने के लिए एक जन आंदोलन का स्वरुप देकर लोगों को पानी बचाने के प्रति जागरुक करना होगा।
यह तभी सम्भव हो पाएगा जब सभी मिलकर इस कार्य को करइस अभियान के लिए विभिन्न विभाग को बड़ी जिम्मेवारी सौंपी गई है और जल शक्ति अभियान के दौरान पानी का सरंक्षण और बरसात के पानी का सरंक्षण, परम्परागत जल संसाधनों व तालाबों का जीर्णोद्घार, पानी रिर्चाज के लिए बोरवेल का दोबारा उपयोग करना, वाटर शैड को विकसित करना और इंटेंसिव अफोरस्टेशन,पोंड बनाना आदि शामिल है। उन्होंने कहा कि सभी ने अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित सर्वश्रेष्ठï कार्यो को करना है ताकि जल सरंक्षण और बारिश के पानी का सदुपयोग किया जा सके। इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे ।