Home क्राइम एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के खाते से रूपये निकालने वाले भेजे जेल

एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के खाते से रूपये निकालने वाले भेजे जेल

पलवल 18 जुलाई (आवाज केसरी)। पलवल पुलिस ने लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर उनके खातों से पैसे निकालने वाले गिरोह के दो सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद दो दिन की रिमांड की अवधि पूरी होने पर जेल भेजा दिया है । अब पुलिस को इस गिरोह के दो साथियों की तलाश है जो अभी फरार बताए जा रहे हैं । 

एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के खातों से रूपये निकालने वाले ठग


उपनिरिक्षक हनीश खान ने बताया कि नौ फरवरी 2020 को  पृथला – दुधौला रोड पर एक्सिस बैंक के एटीएम में एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से 38 हजार निकाले गये थे। जिसका मुकदमा गद्पुरी थाना पलवल में मुकदमा दर्ज किया गया था।जिसकी जांच के दौरान सूचना मिली कि चांदहट थाना क्षेत्र के बढराम गांव निवासी कृष्ण उर्फ डॉक्टर पुत्र सुरेश उर्फ योगेंद्र तथा सुखराम पुत्र गजराज एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के साथ ठगी करने का करते हैं ।जिन्होने अपना एक गिरोह बनाकर बहुत से लोगों को अपना शिकार बनाया हुआ है। जो इस समय गांव में आये हुए हैं । इस सूचना पर गांव में जाकर तब दबिश गई तो दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया ।

[the_ad id='25870']
जाँच अधिकारी SI हनीश खान थाना गद्पुरी पलवल

 दोनों को अदालत में पेश कर दो दिन का रिमांड लिया गया था ।  रिमांड के दौरान दोनों से कुछ राशि भी बरामद की गई है ।  पूछताछ में उन्होंने बताया की उनके इस गिरोह में दो  और साथी शामिल जिनके नाम कृष्ण उर्फ़  भोला निवासी बढराम तथा जवां गांव निवासी लक्ष्मण है|  इन्होने मिलकर पाच-छ वारदातें करना स्वीकार किया है |   इनके दोनों फरार साथियों तलाश की जा रही है | उनके पास से वारदातों में शामिल की गई दो मोटरसाइकिल भी बरामद की जानी है|  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here