चंड़ीगढ़, (आवाज केसरी) । रेवाड़ी के कांग्रेस विधायक चिरंजीव राव ने बिना रोजगार वाले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बेरोजगारी दर देश में 26.3 फीसद है। रोजगार पैदा करने के लिए सरकार को कदम उठाने चाहिए। रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानक ने बताया कि रोजगार विभाग ने एक परिवार एक रोजगार योजना शुरू की है। सरकारी नौकरी में जिसके परिवार में पहले किसी के पास सरकारी रोजगार नहीं है उसे 10 अंक दिए जाएंगे।
चिरंजीव राव ने कहा कि सीएमआइ के आंकड़ों पर नजर डाली जानी चाहिए। शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने रोजगार की दर पर सीएमआइ के आंकड़ों पर चिरंजीव राव को टोका, कहा कि सीएमआइ की कोई मान्यता नहीं है। चिरंजीव राव ने सुझाव दिया कि जिस परिवार के पास एक भी रोजगार नहीं है, उसके लिए क्या अलग से कोई नीति लाई जा सकती है। मंत्री ने कहा कि इस पर विचार करेंगे।