पलवल,(आवाज केसरी)। एमवीएन विश्वविद्यालय में हाल ही में घोषित हुए सिविल सर्विसेज के परिणामों से प्रेरित होकर ई लर्निंगइग्नाइटिंग माइंड्स के अंतर्गत शुक्रवार को एक वेबीनार का आयोजन हुआ ।मुख्य प्रवक्ता डॉ एम० रवि (आईपीएस ऑफिसर) एवं सकथिया कृष्णन के पी (भूतपूर्व आईएएस ऑफिसर) रहे। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जे वी देसाई, कुलसचिव डॉ राजीव रतन एवं सीआरसी विभाग के महाप्रबंधक गौरव सैनी किपहल के कारण इस वेबीनार का आयोजन संभव हो पाया। वेबीनार के आरंभ में डॉ तरुण विरमानी (फार्मेसी संकाय प्रमुख) के द्वारा मुख्य वक्ताओं का परिचय करवाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत विधिवत रूप से डॉ सचिन गुप्ता (डीन एकेडमिक्स) के द्वारा की गई ।
आपकों बता दें कि डॉ एम० रवि जोकि अभी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को सिविल सर्विसेज में आने वाली चुनौतियों एवं अवसर के बारे में भी जानकारी दी। डॉ एम० रवि ने बताया कि सिविल सर्विसेज की तैयारियों के दौरान युवाओं को कहां कठिनाइयां आती है एवं उन कठिनाइयों पर कैसे विजय पाई जा सकती है दूसरे प्रवक्ता सकथिया कृष्णन के पी ने विद्यार्थियों को सिविल सर्विसेज को क्यों और कैसे कैरियर के रूप में चुने के बारे में विस्तार से बताया जिससे युवा जिंदगी में आगे बढ़े। उन्होंने बताया कि केवल मेहनत और जुनून के बल पर ही सिविल सर्विसेज में जगह बनाई जा सकती है। विद्यार्थियों की रुचि के काफी प्रश्न पूछे गए जिनके उत्तर प्रवक्ताओं द्वारा बहुत ही सरल तरीके से दिए गए। वेबीनार का समापन डॉ राजीव रतन द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।