पलवल,29 मई (उदय चंद) । हथीन शहर के अधिकांश दुकानदार यहां तक कि रहडी पटरी वाले भी वैश्विक माहमारी कोरोना को गंभीरता से न लेकर सरेआम बेखौफ जिलाधीश एंव उपायुक्त नरेश नरवाल के आदेशों की धज्जियां उडा रहे हैं। शहर के लगभग 95 प्रतिशत दुकानदार बिना फेस मास्क व हैंड ग्लव्स के अपनी दुकानों पर बैठ आराम से दुकानदारी कर रहे हैं। सोशल डिस्टेंस का पालन करना व कराना तथा सेनेटाइजर का इस्तेमाल करना तो रहा दूर की बात।
शहर के मैन बाजार , साध मौहल्ला , गहलब रोड , न्यू बस अड्डा रोड मार्केट से लेकर बस अड्डा क्षेत्र , मिंडकोला रोड , ट्रेक्टर मार्केट व जयंती मोड स्थित मार्केट तक के अधिकांश दुकानदार जिलाधीश व उपायुक्त नरेश नरवाल के आदेशों का जमकर उल्लंघन कर रहे हैं। आश्चर्य की बात तो यह है कि जिलाधीश के आदेशों की सख्ती से पालना कराने के बकायदा ड्यूटी मजिस्ट्रेट की भी नियुक्ति की हुई है , लेकिन ड्यूक मजिस्ट्रेट को आज तक अपनी ड्यूटी का पालन करते हुए नहीं देखा गया।

एकमात्र नगरपालिका सचिव यदाकदा अपनी टीम के साथ दौरा करके जिलाधीश के आदेशों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के चालान अवश्य काटते नजर आए हैं। ऑड ईवन का भी शहर के दुकानदार पालन नहीं कर रहे हैं। यदि यही स्थिति कुछ दिन और रही तो वह दिन दूर नहीं जब हथीन फिर से कोरोना युक्त हो जाएगा।