पलवल, 30 अक्टूबर(आवाज केसरी)।
सिविल सर्जन डा. ब्रह्मदीप ने शुक्रवार को एक बैठक के दौरान जानकारी दी कि जिला स्वास्थ्य विभाग पलवल में हर रोज सीएचसी व पीएचसी के गांवों में कोरोना के लिए जांच शिविर लगाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए जांच शिविर जारी रखें जाएंगे। डा. ब्रह्मदीप का कहना है कि हर रोज 1 हजार 200 से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच की जा रही है। लोगों को कोरोना जांच कराने के लिए नजदीक सुविधा दी जा रही है। जांच शिविर लगाने का मकसद यही है कि ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं रहना चाहिए, जिसे कोरोना संक्रमण हो रखा हो और वह लोगों के बीच घूम रहा हो।
डॉक्टर ब्रह्मदीप ने कहा कि कोरोना को खत्म करना है तो मास्क लगाकर घर से निकलना होगा व सेनेटाइजर का प्रयोग करना होगा। जांच शिविर में एंटीजन टेस्ट किट से जांच की जा रही है। डा. ब्रह्मदीप ने कहा की कोरोना से डरना नहीं अपितु लडऩा है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को पीएचसी सोलडा के गांव राजूपुर, पीएचसी हसनपुर, पीएचसी उटावड के गांव गोहपुर, पीएचसी नागलजाट, पीएचसी अमरपुर, पीएचसी अल्लीका के गांव महेशपुर, पीएचसी अलावलपुर के गांवा जनौली, पीएचसी कोट के गांव मालूका, पीएचसी टप्पा के गांव भवाना, पीएचसी सिहोल के गांव ताराका, सीएचसी दूधौला के गांव बघौला, पीएचसी रसूलपुर के गांव चिरावटा, घर्रोट में जांच शिविर का आयोजन किया गया।
इसी प्रकार शनिवार को गांव दोस्तपुर, पीएचसी हसनपुर, रूपडाका, खाइका, पीएचसी अमरपुर, किठवाडी, पातली, खुर्द, लुलवाडी, गन्नीका, रहराना, मढनाका में जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में एक नवंबर को गांव स्यारौली, दो नवंबर को गांव पोंडरी, तीन नवंबर को गांव मंडकोला व चार नवंबर को गांव रीबड में भी जांच शिविर के आयोजन किए जाएंगे।
सिविल सर्जन ने बताया कि इन कैंप में लोगों के कोविड के लिए सैंपल लिए जाएंगे ताकि अच्छे से स्क्रीनिंग हो सके और कोविड को जल्दी से जल्दी खत्म किया जा सके। डा. ब्रह्मदीप ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें हर गांव में जाकर लोगों की सैम्पलिंग के साथ-साथ उन्हें जागरूक भी करेंगी। सिविल सर्जन ने कहा कि कैंप लगाने से हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोविड के लिए स्क्रीन कर पाएंगे व उनका समय पर इलाज कर पाएंगे। उन्होंने सभी से अपील की है कि सभी सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखे व फेस मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले। उन्होंने आमजन से आह्वïान किया है कि किसी को भी खांसी, बुखार के लक्षण हो तो अपने पास के गांव में जाकर अपना टेस्ट करवाएं। हमें मिलकर कोरोना को हराना है।
जिला पलवल में हर दिन लगाए जाएंगे जांच शिविर : सीएमओ
[the_ad id='25870']