Home ताज़ा खबरें अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस राज्य स्तरीय ऑनलाइन कविता – पाठ लेखन प्रतियोगिता

अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस राज्य स्तरीय ऑनलाइन कविता – पाठ लेखन प्रतियोगिता


पलवल। सरस्वती महिला महाविद्यालय पलवल कैम्पस -1 के प्रांगण में अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर jkज्य – स्तरीय ऑनलाइन कविता – पाठ लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसका मुख्य विषय ( मातृभाषा हिंदी ) था । इस अवसर पर राज्य के महाविद्यालयks के 15 प्रतिभागियों ने कविता पाठ लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया । इस कार्यक्रम का संरक्षण प्राचार्या ( डॉ . अनिता कौशिक जी ने किया । उन्होंने इस अवसर पर सभी को बधाई दी । इस कार्यक्रम की संयोजिका हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ . सुषमा रानी रही । कार्यक्रम को सफल बनाने में मैडम अप.kkZ की अहम् भूमिका रही । इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल का कार्य डॉ . सुषमा रानी व मैडम vi.kkZ के द्वारा किया गया । राज्य स्तरीय ऑनलाइन प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों का विवरण निम्न प्रकार से है:-
1- izFke LFkku ij अंजलि तोमर ( बी.एस.सी . ) मैडिकल हिंदू कन्या महाविद्यालय , सोनीपत ।
२. द्वितीय स्थान – वर्षा , ( एम.ए. प्रथम वर्ष ) हिंदी , राजकीय महाविद्यालय , तिगाँव ।

[the_ad id='25870']
  1. तृतीय स्थान – वंशिका तंवर ( बी.ए. प्रथम वर्ष ) डी.ए.वी. कॉलेज , फरीदाबाद ।
  2. सांत्वना- विनीता ( बी. ए. द्वितीय वर्ष ) सरस्वती महिला महाविद्यालय , पलवल ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here