पलवल, (आवाज केसरी) आज सोमवार को केंद्र सरकार से किसान सँगठनों की वार्ता के परिणाम का इंतजार किये बिना ही यहां पलवल में राष्ट्रीय राजमार्ग पर केएमपी केजीपी इंटरचेंज के पास चल रहे पिछले 32 दिन से चल रही धरना स्थल पर अब वाटर प्रूफ टेंट लगा दिए गए हैं । जिससे बरसात का और ठंड का किसानों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। बड़े टेंट की कीमत करीब ₹11000 और छोटे टेंट की कीमत करीब ₹2500 बताई जा रही है। 10 बाय 20 के टैंक में जहां 20 से 30 लोग आराम से रह सकते हैं वही छोटे टेंट के अंदर एक फैमिली अथवा दो से तीन लोग आराम से रात गुजार सकते हैं।

पलवल में राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर केएमपी -केजीपी इंटरचेंज अटोहा गांव के पास पर कई राज्यों से आए हुए किसानों का धरना प्रदर्शन लगातार 32 दिन से चल रहा है । यहां पर किसानों की तैयारियों को देखते हुए नहीं लगता कि किसानों का आंदोलन आसानी से और जल्दी समाप्त हो सकता है । पिछले 2 दिन में आई बरसात के कारण किसानों को भी परेशानी के बाद यहां पर वाटर प्रूफ और एअर प्रूफ टिकटों की व्यवस्थााा कर दी गई है जिससे किसानों को ना तो बरसात का डर रहेगा और ना ही किसानोंं को ठंंड लगेगी। जानकारी के अनुसार इन टेंटो की अवस्था सिंघु बॉर्डर पर किसानों की रहन-सहन और खान-पान की व्यवस्था देखने वाले लोगों ने की है। अभी यहां पर लगाई गई बाइट बड़े टैंटों की संख्या 15 है जिन पर संगत एआईडी यूके लिखा हुआ है। और छोटे फैमिली टेंट करीब 50 के आसपास लगा दिए गए हैं। वाटर और एयर प्रूफ टेंटों के आने से यहां आंदोलन में भाग लेने वाले किसान काफी राहत और खुशी महसूस कर रहे हैं। एयर और वाटर प्रूफ टेंट लग जाने से जहां आंदोलन कर रहे किसानों में तो खुशी की लहर है ही वही इन टैंटों को देखकर स्थानीय किसान भी काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं। सानिया युवा किसानों का कहना है इंटेंटो में ना तो किसीीी भी किसान को ठंड लग पाएगी और ना ही उन्हें बरसात का डर रहेगा । धरना स्थल पर टेंट लगा रहे कार्यकर्ता सुरजीत सिंह ने बताया कि बड़े टेंटों की व्यवस्था यूके से की गई है।
![VideoCapture_20210104-202837[1]](https://aawazkesari.in/wp-content/uploads/2021/01/VideoCapture_20210104-2028371-640x360.jpg)
