पलवल (गुरुदत्त गर्ग) पिछले 18 दिनों से दिल्ली मुंबई बड़ोदरा एक्सप्रेस-वे पर इंटरचेंज की मांग को लेकर धरने पर बैठे किसानों को अपना समर्थन देने धरना स्थल मिंडकोला पहुंचे ऐलनाबाद से विधायक एवं इंडियन नेशनल लोकदल नेता अभय सिंह चौटाला प्रदेश सरकार पर जमकर बरसे। बोले जिन किसानों की एक्सप्रेसवे और इंटरचेंज के लिए जमीन गई है उन किसानों को एक्सप्रेस-वे पर उतरने पर चढ़ने का लाभ ना देकर किसानों के साथ अन्याय किया है। इसके लिए यहां के विधायक और एमपी तथा मंत्री जिम्मेवार है। उन्होंने जल्द ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर समस्या का समाधान कराने का किसानों को आश्वासन दिया है।
इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला केएमपी- डीएनडी तथा मुंबई दिल्ली वडोदरा एक्सप्रेस वे पर कट की मांग को लेकर इंटरचेंज पर 18 दिनों से अनिश्चतकालीन बैठे किसानों को समर्थन देने पहुंचे। उनके साथ पार्टी के प्रदेश महासचिव महेंद्र सिंह चौहान जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बॉबी ,सतपाल सिंह देशवाल,वेद पहलवान,युवा जिला अध्यक्ष सत्ते पहलवान तथा पार्टी के अन्य सैंकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी धरना स्थल पहुंचे। यहां पहुंचकर अभयसिंह चौटाला ने किसानों को उनकी जायज मांग के लिए अपना और अपनी पार्टी की तरफ से समर्थन देते हुए कहा कि मैं आप लोगों के दुख और परेशानी को समझता इसीलिए धरने की जानकारी मिलने के आप लोगों के पास आया हूँ। में आज ही मुख्यमंत्री मंनोहरलाल खट्टर आए बात करूंगा और आप लोगों की मांग पूरी करने के लिए एक चिट्ठी भी लिखूंगा।
विधायक चौटाला ने यहां के विधायक और मंत्रियों को मुख्यमंत्री से आप लोगों की बात कहने में डर लगता होगा की कहीं मुख्यमंत्री नाराज न हो जाएं। लेकिन मुझे उनसे कोई डर नहीं लगता। मैं आप लोगों की बात मजबूती के साथ मुख्यमंत्री से करूंगा और यदि नाराज हो भी जाए तो मेरा वह कुछ बिगाड़ भी नहीं सकते। जब वोट लेने आते है तब तरह तरह की पोलिस करते हैं और अब मुंह छिपाते फिर रहे हैं।

केएमपी ,दिल्ली मुंबई बड़ोदरा तथा डीएनडी रोड के लिए मिंडकोला -नौरंगाबद के पास बनाए गए इंटरचेंज पर कट की मांग को लेकर किसानों को आश्वासन देते हुए उन्होंने कहा कि यहां कट की मांग को लेकर किसानों ने जो संघर्ष समिति बनाई हुई है उसके पांच -सात- दस लोग किसी दिन मेरे साथ नितिन गडकरी जी के पास चलें फिर उनसे यहां के 80 गांव के लोगों के समस्या को रखेंगे और मुझे उम्मीद है कि वह यहां के 80 गांव के लोगों के लिए इंटरचेंज कट की मांग को जरूर मंजूर कर लेंगे। उन्होंने कहा कि मैं उनसे टेलीफोन करके पूछ लूंगा जब भी वह दिल्ली आएंगे। तब उनके पास मिलने चलेंगे और अपनी बात रखेंगे। मुझे विश्वास है वह हमारी बात को जरूर मानेंगे। क्योंकि नेताओ को पता ही नहीं रहता है उनके खिलाफ धरना भी दिया जा रहा है। उन बेचारों को तो अखवारों से ही जानकारी मिलती है।

प्रदेश सरकार पर बरसते हुए कहा कि इस सकार से प्रदेश का हर वर्ग दुःखी है। हर वर्ग इस सरकार के खिलाफ धरने व प्रदर्शन कर रहा है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि में यहां मिंडकोला में धरना दे रहे किसानों को अपना समर्थन देने तथा इंडियन नेशनल लोकदल के वरिष्ठ नेता रहे पूर्व विधायक एवं मंत्री भगवान सहाय रावत के निधन पर उनके परिवार को सांत्वना देने पहुंचे थे। इस अवसर पर उनके साथ पार्टी के दर्जनों स्थानीय कार्यकर्ता एवम पदाधिकारी विशेष रूप से साथ रहे। लौटते समय श्री चौटाला को केएमपी टोल प्लाजा तक उनके साथ जाकर विदा किया।