नई दिल्ली,(आवाज केसरी) । देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग कॉल के माध्यम से भारत का पहला सोशल मीडिया ऐप एलिमेंट्स (Elyments) लॉन्च कर दिया है। यूजर्स इस ऐप को आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। लॉन्चिंग कार्यक्रम के दौरान आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर भी मौजूद थे।
लाखों लोगों ने ऐप को किया डाउनलोड
लॉन्चिंग के कुछ ही घंटों के अंदर ही लाखों लोगों ने इस ऐप को डाउनलोड कर चुके हैं। शुरुआत में ये ऐप 8 भाषाओं में उपलब्ध कराई गई है। साथ ही इसमें ऑडियो-वीडियो कॉलिंग की भी सुविधा दी गई है। इस ऐप का मुख्य उद्देश्य सोशल मीडिया ऐप के फीचर्स को जोड़ कर एक ही ऐप में उपलब्ध करना है।
प्राइवेसी को लेकर कोई चिंता की बात नहीं
इसके अलावा सोशल मीडिया पर यूजर्स की डाटा प्राइवेसी को लेकर सवाल उठते रहते हैं। इसलिए इस ऐप में खास तौर पर डाटा प्राइवेसी को आगे रखा गया है।
ऐप में है कई फीचर
यूजर्स को इस ऐप में शानदार फोटोग्राफी के लिए एआर करेक्टर से लेकर इन-बिल्ट फिल्टर्स तक का सपोर्ट मिला है। इसके अलावा इस ऐप में यूजर्स के डाटा की सुरक्षा के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस ऐप की खास बात यह है कि यूजर्स की परमिशन के बिना उनका डाटा किसी थर्ड पार्टी को नहीं दिया जाएगा।
भारत का पहला सोशल मीडिया ऐप
बता दें भारत में इस समय सोशल मीडिया यूजर्स की बड़ी तादाद है, लेकिन इस समय सोशल मीडिया मार्केट में ज्यादातर विदेशी कंपनियों का राज है। इस बीच देश का पहला ‘सुपर सोशल मीडिया ऐप ऐलीमेंट्स (Elyments) लॉन्च हो गया है। ऐप की लॉन्चिंग को 147 देशों के 24 लाख 80 हजार से अधिक लोगों के लिए लाइव स्ट्रीम किया गया था, जिन्होंने इस कार्यक्रम में भाग लिया। एक स्पष्ट और व्यावहारिक प्रस्तुति में ऐप के डेवलपर्स ने एलीमेंट्स की प्रमुख विशेषताओं पर प्रकाश डाला।
क्या है ऐलीमेंट्स एप की विशेषताएं ?
- 1000 आईटी प्रोफेशनल की टीम ने तैयार किया
- आठ भारतीय भाषाओं में कर सकेंगे बातचीत
- भारत में ही इसका डेटा रहेगा संग्रहीत
- एप का iOS और Android Version उपलब्ध
- हिंदी, मराठी, बंगाल, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और गुजराती भाषा
ऐप को iOS ऐप स्टोर और Google Play Store से डाउनलोड किया जा सकता है। यह अंग्रेजी और स्पेनिश के अलावा 8 भारतीय भाषाओं- हिंदी, मराठी, बंगाली, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और गुजराती में उपलब्ध है।
देखिये Elements App की पूरी प्रक्रिया

भारतीय सोशल मीडिया ELEMENTS ऐप लॉच