नई दिल्ली, (आवाज केसरी) । भारतीय रेलवे किसानों के व्यवसाय को बढ़ाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। कोरोना महामारी की गंभीर स्थिति में मध्य रेल की किसान स्पेशल पार्सल ट्रेनें वरदान बनकर आई हैं। मध्य रेल ने किसानों की सुविधा के लिए देवलाली और दानापुर के बीच किसान स्पेशल पार्सल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।
रेलवे के मुताबिक इन ट्रेनों के जरिए किसान अपनी सब्जियां, फल और अन्य खाद्य सामग्रियों की बुकिंग कर सकते हैं। मध्य रेल की किसान स्पेशल पार्सल ट्रेनें 7 अगस्त से 30 अगस्त तक हर शुक्रवार देवलाली से दानापुर की ओर रवाना होंगी। जबकि दानापुर से देवलाली की ओर हर रविवार को चलेंगी।
किसान स्पेशल ट्रेन देवलाली से 7 से 28 अगस्त तक प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 11.00 बजे रवाना होगी और अगले दिन 18.45 बजे दानापुर पहुंचेगी। जबकि किसान स्पेशल पार्सल ट्रेन 9 से 30 अगस्त तक प्रत्येक रविवार को 12 बजे दानापुर से रवाना होगी और अगले दिन 19.45 बजे देवलाली पहुंचेगी।
किसान स्पेशल गाड़ियों में 10 पार्सल वैन और एक लगेज ब्रेक वैन होगा। ये ट्रेनें नासिक रोड, मनमाड, जलगांव, भुसावल, बुरहानपुर, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिओकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और बक्सर स्टेशन पर रुकेंगी। रेलवे के मुताबिक अगर किसानों की मांग हुई तो गाड़ी के ठहराव को बढ़ाया भी जा सकता है। इसकी बुकिंग के लिए किसान अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।