नई दिल्ली, (आवाज केसरी) । भारत में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले 24 घंटों में यहां कोरोना के 78 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले हैं और 1045 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है। इसी के साथ देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 37,69,524 हो गई है। इसमें 8,01,282 केस एक्टिव हैं जिनका इलाज चल रहा है और 29,019,09 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देश में अभी तक कुल 66,333 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है।
भारत ने अमेरिका और ब्राजील को पछाड़ा
विश्व में कोरोना के तेजी से बढ़ रहे आंकड़ों के मुकाबले भारत में रफ्तार कहीं ज्यादा है। पिछले कई दिनों से भारत एक दिन के कोरोना केस के मामले में नंबर एक पर चल रहा है। पिछले 24 घंटों में पूरी दुनिया के आंकड़ों को देखें तो भारत में ही सबसे ज्यादा नए कोरोना मरीज पाए गए हैं।
[the_ad id='25870']