Home ताज़ा खबरें बढ़ रहे पोजोटिव केस ,स्वास्थ्य विभाग के लिए बनी चुनौती

बढ़ रहे पोजोटिव केस ,स्वास्थ्य विभाग के लिए बनी चुनौती

CMO Dr. Brahmdeep Singh

पलवल, 4 जून (आवाज केसरी ) । बृहस्पति वार को एक बार फिर जिले में 10 नए पोजोटिव कोरोना वायरस के मामले सामने आए । बढ़ रहे मामले  स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती बनते जा रहे हैं। जिले में अब  तक पोजोटिव मिले 88 मामले हो गए हैं।  जिनमे से 48  डिस्चार्ज भी हो चुके हैं। बढ़ रहे मामलों को लेकर विभाग चिंतित नजर आ रहा है। 

कोरोना वायरस

सीएमओ ब्रह्मदीप सिंह ने बताया कि जो भी नए मामले सामने आए हैं उनमें अधिकतर पुराने मामलों के कांटेक्ट के हैं। मीतरौल में अवश्य नया मामला सामने आया है। उन्होंने बताया कि पोजोटिव मामलों की ट्रेवल हिस्ट्री एवम कॉन्टैक्ट विवरण पता करके प्रोटोकॉल के तहत कार्यवाही की जा  रही है। सीएमओ ने बताया कि शहरी क्षेत्रों के अलावा अब ग्रामीण आँचल में भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सक्रिय किया जा रहा है। संबंधित इलाकों में सैंपल भरे जा रहे हैं।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here