Home ताज़ा खबरें अमरपुर पुलिस चौकी के तीन कमरों का लोकार्पण : कौन -कौन रहे...

अमरपुर पुलिस चौकी के तीन कमरों का लोकार्पण : कौन -कौन रहे उपस्थित

Aawazkesari Logo

पलवल 27 जुलाई (आवाज केसरी)। पलवल के गांव अमरपुर में पुलिस चौकी में पंचायत द्वारा बनाए गए तीन कमरों का पलवल जिला पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने पलवल भाजपा  विधायक दीपक तथा पृथला से निर्दलीय विधायक एवं नयनपाल रावत की मौजूदगी में उद्घाटन किया । इस अवसर पर चौकी प्रांगण में पौधारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

अमरपुर पुलिस चौकी परिसर में तीन नये कमरों के लोकार्पण करते हुए

   पलवल के गांव अमरपुर की पुलिस चौकी में ग्राम पंचायत द्वारा तीन कमरों का निर्माण कराया गया था जिनके बनकर तैयार होने के बाद लोकार्पण किया गया । चौकी प्रांगण में नवनिर्मित कमरों उद्घाटन अवसर पर विधायक दीपक मंगला ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यकाल में लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं। आज यहां पर तीन कमरों का उद्घाटन किया गया है, जिससे यहां पर आने वाले लोगों को उसका फायदा मिलेगा। क्योंकि जिस तरीके से कोरोना नाम की महामारी का दौर दौर चल रहा है तो उसमें लोगों को यहां पर काफी राहत मिलेगी क्योंकि जो लोग अपनी शिकायत लेकर यहां पहुंचते थे पहले उनके लिए यहाँ चौकी परिसर में बैठने की उचित व्यवस्था नहीं थीं ।

[the_ad id='25870']

         पलवल जिले के एसपी दीपक गहलावत ने बताया कि पूरे जिले में क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्य कर रही है और आज यहां पर तीन कमरों का उद्घाटन विधायकों की उपस्थिति में किया गया है। इससे लोगों को काफी फायदा मिलेगा। पुलिस कप्तान ने कहा की आम जनमानस और पुलिस में आपसी तालमेल बैठाना पलवल पुलिस का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा की समाज के लोगों को भी पुलिस की मदद करनी चाहिए अपराध या अपराधी को छुपाने की बजाय पुलिस को सूचित करें ताकि अपराधों पर रोक लगाकर जिले में अमन चैन कायम किया जा सके। उन्होंने लोगों से अपील की कि जिस तरीके से कोरोना की महामारी चल रही है तो लोग उसमें सुरक्षा जरूर बरतें और मास्क जरूर पहने। हम पंचायतों का भी धन्यावाद करते हैं जिन्होंने लोगों की सुविधा के लिए तीन चौकी में कमरों का निर्माण कराया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here