पलवल। रोटरी क्लब पलवल संस्कार के तत्वावधान में रविवार को सिंगर कंपनी के सहयोग से निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र शुरू किया गया। सिलाई केंद्र का उदघाटन रोटरी इंटरनेशनल के 2021-2022 के गवर्नर अनूप मित्तल ने किया। विशिष्ट अतिथि रोटरी के सहायक गवर्नर अमरजीत लांबा, विवेक जैन तथा सिंगर की महाप्रबंधक अल्पना सरना थीं। अध्यक्षता क्लब प्रधान डॉ. शिव कुमार गुप्ता ने की। केंद्र में करीब 30 महिलाओं ने प्रशिक्षण लेने के लिए दाखिला लिया है। इन महिलाओं को छह माह का प्रशिक्षण देकर उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे।

रोटरी के गवर्नर अनूप मित्तल ने कहा कि रोटरी क्लब पलवल संस्कार द्वारा सिलाई प्रशिक्षण केंद्र शुरू कर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का काम किया है। जरूरतमंद महिलाएं यहां निशुल्क सिलाई-कढाई का प्रशिक्षण लेकर अपना स्वरोजगार शुरू कर सकती हैं। सरकार की भी महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए इस तरह की कई योजनाएं चल रही हैं। रोटरी द्वारा सरकार की इस तरह की योजनाओं को लागू कर समाज में जरूरतमंदों की सहायता कर उन्हें स्वाबलंबी बनाने का काम किया जा रहा है। सहायक गवर्नर अमरजीत लांबा ने कहा कि इस तरह के कोर्स बेहद जरूरी हैं। इनसे उन महिलाओं को लाभ होगा, जिन्हें काम की जरूरत है, लेकिन पैसे के अभाव में वे काम शुरू नहीं कर पाती हैं। यहां से सिलाई कोर्स सीखने के बाद वे अपना काम शुरू कर सकेंग
क्लब प्रधान डॉ. शिव कुमार गुप्ता ने बताया कि रोटरी क्लब संस्कार द्वारा जहां पलवल में जरूरतमंदों के लिए 10 रुपये में भरपेट खाना खिलाने के लिए रोटरी रसोई चलाई हुई है, वहीं महिलाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण शुरू किया गया है, ताकि महिलाएं यहां से कोर्स करने के बाद अपना काम शुरू कर रोजगार स्थापित कर सकें। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य महिला सशक्तिकरण के अलावा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। प्रोजेक्ट चेयरमैन अरविंद गोयल ने सभी को धन्यवाद करते हुए लोगों से अपील की कि जरूरतमंद महिलाओं को यहां कोर्स कराने के लिए प्रेरित करें।
इस अवसर पर क्लब की पूर्व प्रधान अंजलि जैन, डॉ. रंजना गुप्ता, योगेंद्र गोयल, अनीता भारद्वाज, रीना अग्रवाल, राजीव गोयल, रोहित गुप्ता, सचिन जैन, रजनी गोयल, ममता पाराशर, दीपक गुलाटी, साक्षी गुलाटी, साक्षी गोयल, कविता सौरोत, संजय मित्तल, हेमराज पोसवाल, जगमोहन रावत, मोहित गोयल, पराग चुटानी, यश मंगला, दीपक गोयल सहित कई प्रमुख लोग मौजूद थे।