Home ताज़ा खबरें एक करोड़ 70 लाख रुपए की लागत के विकास कार्यों के उद्घाटन...

एक करोड़ 70 लाख रुपए की लागत के विकास कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास


पलवल, 13 जनवरी। विधायक दीपक मंगला ने बुधवार को गांव ताराका, टीकरी गुर्जर व अच्छेजा में लगभग एक करोड़ 70 लाख रुपए की लागत के विकास कार्यों के विधिवत शिलान्यास व उद्घाटन किए। विधायक श्री मंगला ने गांव ताराका में नवनिर्मित एस.सी. चौपाल का उद्घाटन किया। इसी क्रम में गांव टीकरी गुर्जर में गांव की फिरनी के रास्तों का उद्घाटन किया। श्री मंगला ने गांव अच्छेजा में एस.सी. चौपाल तथा सपेरा समाज की चौपाल के जिर्णोद्वार कार्य का उद्घाटन किया। विधायक दीपक मंगला ने गांव टीकरी गुर्जर में बनने वाले खेल मैदान की चारदिवारी के कार्य का विधिवत शिलान्यास किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने विधायक श्री दीपक मंगला का फूलमालाएं पहनाकर व पगडी बांधकर परम्परागत तरीके से स्वागत किया।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here