पलवल, 20 दिसंबर। विधायक दीपक मंगला ने रविवार को ग्राम पंचायत सिहोल व प्रहलादपुर में करीब 25 लाख रुपए की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास व उद्घाटन किया। श्री मंगला ने गांव सिहोल में लगभग साढे तेरह लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन की चार दिवारी का शिलान्यास व गांव प्रहलादपुर में करीब 12 लाख रूपये की लागत से ब्राह्मïण धर्मशाला का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने विधायक श्री दीपक मंगला का फूलमालाएं पहनाकर व पगडी बांधकर परम्परागत तरीके से स्वागत किया।

इस अवसर पर पलवल निगरानी समिति के चेयरमैन मुकेश सिंगला, पलवल ब्लॉक पंचायत समिति के चेयरमैन प्रेमचंद शर्मा, मार्किट कमेटी पलवल के पूर्व चेयरमैन रणबीर सिंह मनोज, हरेंद्र तेवतिया, ब्लॉक समिति सदस्य ताराचंद, मंडलाध्यक्ष जोगेंद्र, ग्राम सचिव संदीप, गिरधारी, पूर्व सरपंच पंडित धर्मचंद, बसंता, मनी पंडित, गोकुल, गांव प्रहलादपुर के सरपंच विष्णु, धर्मवीर, रामरत्न, लेखराज, सोहनलाल, वेद, निरात्तम, पदम, नंदकिशोर सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।