94 हजार 989 लोगों ने की सर्विलांस की अवधि पूर्ण
पलवल, 26 दिसंबर। सिविल सर्जन डा. ब्रह्मïदीप ने बताया कि कोविड-19 के मद्देनजर अब तक जिले में 01 लाख 20 हजार 73 लोगों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 94 हजार 989 लोगों ने अपनी सर्विलांस की अवधि पूर्ण कर ली है तथा शेष 25 हजार 84 लोग सर्विलांस पर हैं।
सिविल सर्जन ने बताया कि जिला में कोविड-19 के पॉजीटिव लोगों के संपर्क में आए 41 हजार 333 लोगों की पहचान की जा चुकी है। अब तक 14 हजार 285 लोगों को मनोवैज्ञानिक सेवाएं देकर कोरोना के प्रति उनके भय को कम किया गया है। सर्विलांस पर लिए गए कुल मामलों में 15 हजार 516 लोगों की पहचान आरोग्य सेतु एप के माध्यम से की गई।
इस समय जिला के 14 व्यक्ति विभिन्न अस्पतालों में दाखिल है। अब तक 01 लाख 21 हजार 227 लोगों के कोरोना के टेस्ट के सैंपल विभिन्न लैब में भेजे जा चुके है, जिनमें से 01 लाख 13 हजार 134 मामलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तथा 4 हजार 344 मामले पॉजीटिव मिले हैं और 3749 सैंपल की रिपोर्ट आनी शेष है। जिला से संबंधित मामलों में अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 4 हजार 287 कोविड-19 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके है।
कोविड-19 के मद्देनजर 01 लाख 20 हजार 73 लोग लिए सर्विलांस पर
[the_ad id='25870']