Home ताज़ा खबरें पलवल में महिलाओं ने पौधो को राखी बांधकर बनाया भाई,पढ़िये पूरी रिपोर्ट

पलवल में महिलाओं ने पौधो को राखी बांधकर बनाया भाई,पढ़िये पूरी रिपोर्ट

पलवल, (आवाज केसरी) । पलवल में वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने म्हारा हरियाणा हरा-भरा कार्यक्रम के तहत सैंकड़ों की संख्या में पौधारोपण कर पौधों को राखीयां बांधकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। इस अवसर पर महिलाओं ने प्रण लिया कि वे आजीवन पौधों की रक्षा करेंगी। इस कार्यक्रम में जिला वन अधिकारी दीपक पाटिल एवं उनकी धर्मपत्नी वैष्णवी पाटिल तथा  रेंज अधिकारी अमरदीप यादव की धर्मपत्नी ज्योति यादव ने  विशेष रूप से भाग लिया। 

वन विभाग के अधिकारियों ने कोरोना काल को अवसर में बदलते हुए वन विभाग से जुड़ी वन परिवार की महिलाओं ने पहले पौधारोपण किया और उसके बाद पौधों को राखी बांधकर उन्हें अपना भाई मान कर आजीवन पौधों की रक्षा करने का प्रण लेने की अनूठी पहल शुरू की है। इन महिलाओं का कहना था कि कोरोना वायरस का खौफ पूरे विश्व में फैला हुआ है । ऐसे में भीड़ भाड़ में यात्रा करके भाइयों के घर जाना खतरनाक हो सकता था। इसलिए उन्होंने अपने भाइयों को उनके घर पर जाकर राखी बांधने की बजाए पौधों को राखी बांधना बेहतर समझा है।  पौधारोपण करनाहमारे आसपास के वातावरण को  हरा भरा रखने में मददगार साबित होगा। उन्होंने  कहा कि इससे हमारे मन को संतुष्टि मिली है और पर्यावरण को हरा-भरा और सुरक्षित भी कर रही हैं। 

[the_ad id='25870']
जिला सचिवालय में सैकड़ों महिलाओं ने किया पौधारोपण और बांधी राखीं

वहीं जिला वन अधिकारी दीपक पाटिल ने बताया कि उच्चाधिकारियों से प्राप्त आदेशानुसार रक्षाबंधन के त्योहार को भिन्न प्रकार से बनाने का आदेश मिला था। जिसके तहत जिला  सचिवालय में महिलाओं ने पौधारोपण कर पौधो को राखी बांधकर आ जीवन पेडों की सुरक्षा का शपथ ली ।

2 COMMENTS

  1. उतम जी हार्दिक शुभकामनाएं सभी बहनों भाईयों को

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here