पलवल, 15 मई (गुरूदत्त गर्ग )। समाज सेवा में अग्रणी के.सी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा स्वर्गीय के.सी गुप्ता के जन्म दिवस के उपलक्ष में डॉक्टर प्रशांत गुप्ता और डॉक्टर राजीव अग्रवाल द्वारा उपकार मंडल हसनपुर द्वारा संचालित उपकार हाई स्कूल के प्रांगण में स्कूली बच्चों के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें स्कूल के बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं को आई कार्ड ,स्कूल की डायरी तथा किताबें निशुल्क वितरित की गई। स्कूल हैडमास्टर ने बताया हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दसवीं कक्षा का स्कूल का परिणाम 100% रहा है। अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए मुख्य अतिथि डॉ.प्रशांत गुप्ता और डॉ. राजीव गुप्ता ने सभी स्कूली बच्चों को बधाई दी। स्कूल के प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर विक्रम यात्री,अशोक कुमार,शिव कुमार,जयवीर,राजेंद्र कुमार अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।