पलवल, 12 फरवरी (आवाज केसरी)। के. सी. एम. वर्ल्ड स्कूल ने इस वर्ष आईआईटी जेईई मेन परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। स्कूल के कुल 107 छात्रों ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता हासिल की है। इनमें से 9 छात्रों ने 99 परसेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, जबकि 28 छात्रों ने 95 परसेंटाइल से अधिक और 35 छात्रों ने 90 परसेंटाइल से अधिक स्कोर किया है।स्कूल के होनहार छात्र तुषार गोयल ने 99.8736 परसेंटाइल के साथ जिला टॉप किया।
अनुराग सिंह (99.86 परसेंटाइल), ध्रुव कुमार (99.81 परसेंटाइल), युवराज सिंह (99.73 परसेंटाइल), यशी गोयल (99.65 परसेंटाइल), मोनिका (99.63 परसेंटाइल), सक्षम भारद्वाज (99.57 परसेंटाइल), पारखी जैन (99.29 परसेंटाइल) सहित कई अन्य छात्रों ने भी शानदार प्रदर्शन किया।
अन्य उल्लेखनीय प्रदर्शन में सात्विक गर्ग (98.07 परसेंटाइल), रितेश पोसवाल (98.58 परसेंटाइल), प्रतीक तेवतिया (98.17 परसेंटाइल), दीपांशु मंगला (98.04 परसेंटाइल), मिष्ठा गर्ग (97.75 परसेंटाइल), सौम्य सहरावत (97.47 परसेंटाइल) ने जिले और स्कूल का नाम रोशन किया।

स्कूल के चेयरमैन डॉ. राम नारायण भारद्वाज, डायरेक्टर अनिल भारद्वाज, प्रधानाचार्या पारुल भारद्वाज, और विभागाध्यक्षों रवीकांत (मैथ्स), मनीष (फिजिक्स), गौरव मित्तल (केमिस्ट्री) ने इस उपलब्धि पर सभी अध्यापकों, अभिभावकों और छात्रों को बधाई दी।
के. सी. एम. वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने लगातार कई वर्षों से जेईई मेन, जेईई एडवांस, आरएमओ और केवीपीवाई जैसी परीक्षाओं में चयनित होकर पलवल जिले का नाम देशभर में रोशन किया है।