Home ताज़ा खबरें हरियाणा में पलवल के हथीन खंड में सरपंच-पंच तथा ब्लाक समिति चुनाव...

हरियाणा में पलवल के हथीन खंड में सरपंच-पंच तथा ब्लाक समिति चुनाव के लिए ड्रा की तारीख हुई तय

खंड कार्यालय में लॉटरी निकालकर किया जाएगा पंचायतों में सरपंच, पंच व ब्लॉक समिति के पद हेतु आरक्षण का निर्धारण
पलवल , हथीन 21 जुलाई (आवाज केसरी ) । खंड हथीन की सभी पंचायतों में सरपंच, पंच व ब्लॉक समिति के वार्ड का आरक्षण पद के लिए हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन नियमावली 1994 के नियम 5 व 6 में किए गए प्रावधान के अनुरूप अनुसूचित जाति व महिला सामान्य अथवा महिला रिजर्व के लिए आरक्षण का निर्धारण जिला उपायुक्त नरेश नरवाल के निर्देश पर हथीन उपमंडल अधिकारी वकील अहमद द्वारा हथीन के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में निर्धारित तिथि व समय पर लॉटरी निकालकर किया जाएगा, जिसके लिए सभी को आमंत्रित किया गया है।

पलवल जिला उपयुक्त नरेश नरवाल


उपमंडल अधिकारी (ना.) हथीन वकील अहमद ने बताया कि खंड हथीन की सभी पंचायतों का आगामी 28 जुलाई 2020 को हथीन के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में प्रात: 11 बजे सरपंच, पंच व ब्लॉक समिति के वार्ड का आरक्षण पद हेतु हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन नियमावली 1994 के नियम 5 व 6 में किए गए प्रावधान के अनुरूप अनुसूचित जाति व महिला सामान्य अथवा महिला रिजर्व के लिए आरक्षण का निर्धारण एसडीएम हथीन द्वारा लॉटरी निकालकर किया जाएगा।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here