पलवल,( http://aawazkesari.in/) । हरियाणा बोर्ड भिवानी द्वारा घोषित दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में केएम पब्लिक स्कूल के छात्र अभिषेक ने प्रथम स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है।
जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल ने आवाज केसरी से बात- चीत में बताया कि केम पब्लिक स्कूल मिंडकौला के छात्र अभिषेक ने 495/500 अंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है।
वहीं उन्होंने बताया कि जिले में दूसरा स्थान नेशनल पब्लिक स्कूल अलावलपुर के छात्र आदेश ने 494/500 अंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है।
जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल ने आज घोषित हुए 10 वीं कक्षा के परीक्षा परीणाम में जिला में प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले स्कूल छात्रों को शत् प्रतिशत रिजल्ट आने पर सभी छात्रों, उनके अभिभावकों व पढाने वाले अध्यापकों का शुभकामणाऐं देते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।