Home ताज़ा खबरें बाबा नरसिंह दास गौशाला में गौओ और बंदरों को किसने खिलाए गुड़...

बाबा नरसिंह दास गौशाला में गौओ और बंदरों को किसने खिलाए गुड़ और चने

पलवल 18 अक्टूबर (आवाज केसरी) नवरात्रों के शुभ अवसर पर इनर व्हील क्लब पलवल तेजस्वनी द्वारा पृथला गांव में स्थित श्री श्री 1008 श्री बाबा नरसिंह दास गौशाला में गायो को हरा चारा व गुड तथा बंदरो को भुने चने व गुड खिलाया गया। क्लब सचिव मनीषा मंगला ने बताया कि हर महीने क्लब की सदस्यो द्वारा गायो और बंदरो को भोजन खिलाया जाता है।

क्लब की सदस्या बन्दरों को गुड़ और चना खिलाते हुए

क्लब की सदस्य नीरू चावला ने अपने बेटे के जन्मदिन के अवसर पर गायों को गुड़ खिलाकर उनकी सेवा की। जैसा कि सभी जानते हैं कि गौ माता की सेवा सबसे बड़ी सेवा है और इस प्रकल्प में क्लब की सभी सदस्य बढ़-चढ़कर भाग लेती हैं। इस अवसर पर क्लब की सदस्य कुसुम गौर , मनीषा मंगला, सोनू गर्ग, प्रीति गर्ग, उषा बैंसला ,मनीषा मंगला ,सीमा गर्ग,अनीता गर्ग ,पूजा आदि ने भी मौजूद रहकर सेवा में सहयोग किया।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here