पलवल, (आवाज केसरी)। जिला उपायुक्त नरेश नरवाल एवं जिला आयुष अधिकारी डा. जसवीर अहलावत के मार्गदर्शन में आयुष विभाग के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डा. संजीव कुमार, डा. हमीदुल्ला, डा. इरफान, डा. सतीश शर्मा, बृजलाल ने पूर्वांचल जन कल्याण समिति के अध्यक्ष ब्रिजेश पटेल के सहयोग से अगवानपुर में आयुर्वेदिक काढ़ा और संशमनी वटी का वितरण किया गया।
डॉ सतीश शर्मा ने उपस्थित सभी लोगों को गिलोय बेल के तने की पहचान करवाई एवं गिलोय के गुणों के बारे में बताया कि गिलोय इम्यूनिटी सिस्टम को दुरुस्त करने की सुप्रसिद्ध औषधी है, जिसकी अंगूठे जितना मोटा व 3-4 इंच का तने को कूटकर पानी में उबाल कर पीना चाहिए या घर में उपलब्ध तुलसी के 10-12 पत्ते, आधा चम्मच सौंठ, 4 काली मिर्च, 10 मुन्नका को एक लीटर पानी में उबाल कर आधा पानी शेष रहने पर 30 एमएल की मात्रा में सेवन करना चाहिए।
गत दिवस डा. इरफान, डा. राजकुमार ने पलवल के विधायक दीपक मंगला के आवास पर आयुर्वेदिक काढ़ा व संशमनी वटी का वितरण किया। डा. इरफान ने वहां उपस्थित लोगों को इम्यूनिटी को बेहतर करने के लिए गिलोय के सेवन करने हेतु जागरूक किया व औषधीय पेड़ पौधे लगाने को प्रेरित किया। विधायक ने आयुष विभाग के प्रयासों को सराहा और लोगो से अपील की कि सभी सरकार द्वारा बताए गए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों का पालन करें, आपस में दो गज की दूरी बनाकर रखे, मुंह को कपड़े या मास्क से ढके।