Home ताज़ा खबरें कोरोना से बचाव के लिए मास्क है जरूरी : डीसी सुजान सिंह

कोरोना से बचाव के लिए मास्क है जरूरी : डीसी सुजान सिंह

कैथल, 25 मई (आवाज केसरी) ।   जिला उपायुक्त सुजान सिंह ने कोरोना महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा के दृष्टिïगत शहर के मुख्य स्थानों पर जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से मास्क व सैनेटाईजर बांटे। उपायुक्त व जिला सूचना,एंव जन सम्पर्क अधिकारी ने पेहवा चौक, सर छोटूराम चौक, जीन्द रोड, अम्बाला रोड, पुराना बस स्टैंड आदि स्थानों पर पुलिस कर्मियों और आंगनवाड़ी वर्कर्स को मास्क व सैनेटाईजर वितरित किए।
डीसी सुजान सिंह ने आम जन को कोरोना-19 की हिदायतों की पालना करने का आहवान करते हुए कहा कि जरुरी कार्य के लिए घर से बाहर जाते समय अपने चेहरे को मास्क, कपड़े, फेस कवर आदि से जरुर ढकें। हेड क्वार्टर की तरफ से 5 हजार मास्क भेजे गए हैं, जिनको आमजन, पुलिसकर्मी और आंगनवाड़ी वर्कर्स को वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क जरूरी है और प्रथम लहर से लेकर अब तक जिला प्रशासन का यही प्रयास रहा है कि लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए मास्क के बारे में जागरूक किया जाए और जो लोग जागरूकता के बावजूद लापरवाही बरत रहे हैं उनके चालान भी किए जाएं।

लोगों को मास्क व सैनिटाईजर वितरित करते हुए- जिला सूचना,एंव जन सम्पर्क अधिकारी सोनिया


वहीं जिला सूचना,एंव जन सम्पर्क अधिकारी सोनिया ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि इस वायरस के फैलाव को रोकने के लिए आप सभी का सहयोग बहुत जरुरी है। इसलिए सार्वजनिक और कार्य स्थलों पर लोगों को मास्क पहनना होगा और सोशल डिस्टैंस के नियमों की सख्ती से पालना करना होगी। जो भी व्यक्ति आदेशों की अवहेलना करेगा, उसके खिलाफ कोविड-19 की गाईडलाइंस के अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी सम्बन्धित अधिकारी अपने-अपने सम्बन्धित क्षेत्रों में इन नियमों की पालना करवाएं और मास्क न पहने वाले व्यक्तियों के चालान करना सुनिश्चित करे। उपायुक्त ने मौके पर पुलिस कर्मचारियों को बिना मास्क वाले लोगों के चालान करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला सूचना,एंव जन सम्पर्क अधिकारी सोनिया व जिला रैडक्रॉस के डा. बीरबल दलाल, पवन कुमार, रामपाल एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here